अपडेटेड 15 June 2024 at 11:24 IST

'कुर्बानी के जानवर...' पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, बकरीद से पहले बाबर की टीम को किसने लगाई लताड़?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने लिखा, ''कुर्बानी के जानवर हाजिर हों।''

Follow : Google News Icon  
Mohamamd hafeez post viral after pakistan out from t20 world cup
मोहम्मद हफीज का पोस्ट वायरल | Image: @TheRealPCB/X

Pakistan Cricket: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है। बाबर आजम की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई। शनिवार को अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच बारिश के कारण धुला और पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फिर गया। इस बीच पूर्व पाक खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम की सेना को लताड़ लगाते हुए बड़ी बात बोल दी है।

पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड से ही बाहर हो गई है। ग्रुप स्टेज में उन्हें पहले मेजबान अमेरिका ने हराकर बड़ा झटका दिया और फिर भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब आलम ये है कि उनका एक मैच अभी भी बाकी है, लेकिन उससे पहले ही टीम पर कलंक लग चुका है।

'कुर्बानी के जानवर हाजिर हों'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम की टीम को लताड़ लगाई है। उन्होंने अपने X हैंडल (पहले ट्विटर) पर लिखा, ''कुर्बानी के जानवर हाजिर हों।'' हफीज ने एक और पोस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी समस्या के बारे में बताते हुए लिखा कि पाकिस्तान क्रिकेट की दुविधा यही है यहां उच्च अधिकारी जिम्मेदारी नहीं श्रेय लेते हैं।

बकरीद से पहले किया ये पोस्ट

मोहम्मद हफीज के इस पोस्ट पर फैंस जमकर मजे ले रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने 'कुर्बानी के जानवर हाजिर हों' का मतलब समझाते हुए कहा कि हफीज ने आसान तरीके से बता दिया कि पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों की छुट्ट होनी तय है और बाबर आजम को एक बार फिर कप्तानी से हटाया जा सकता है।

Advertisement

क्या है मतलब और मायने?

इस्लाम धर्म में ये मान्यता है कि बकरीद का त्योहार हजरत इब्राहिम का अल्लाह के प्रति अटूट विश्वास को लेकर मनाया जाता है। हजरत इब्राहिम को अल्लाह पर विश्वास जताने के लिए उन्हें अपने बेटे की बलि (कुर्बानी) देनी थी। जैसे ही हजरत ने अपने बेटे की कुर्बानी के लिए तलवार उठाई वैसे ही उनका बेटा वहां से गायब हो गया और उसकी जगह एक दुंबा नाम का जानवर जो कि बकरे और भेड़ के जैसी प्रजाति का था। तब से बकरीद के त्योहार को मनाते हैं कुर्बानी के बाद इसे तीन भागों में बांट देते हैं जिसमें से एक भाग गरीबों में दान कर दिया जाता है, दूसरा भाग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को दान किया जाता है और बचे हुए तीसरे भाग को परिवार खुद खाता है।

Advertisement

पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। आईसीसी टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी बार है जब बाबर आजम की कप्तानी में टीम को भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अमेरिका के सामने भी घुटने टेक दिए और फिर भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें रिकॉर्ड 7वीं बार पटखनी दी। 

इसे भी पढ़ें: NEP Vs SA: इसे कहते हैं 'सुसाइड', जीती हुई बाजी कैसे हारा नेपाल? चाहिए थे 2 रन और फिर जो हुआ...

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 June 2024 at 11:24 IST