अपडेटेड 24 June 2024 at 07:40 IST
6,6,6,6,6... बटलर की तूफानी पारी से इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा, बाल-बाल बचा युवराज का महारिकॉर्ड
England vs USA T20 World Cup: इंग्लैंड की बैटिंग पारी के 9वें ओवर में जोस बटलर ने अमेरिकी स्पिनर हरमीत सिंह को आड़े हाथों लिया और 5 छक्के जड़कर सनसनी मचा दी।
- खेल समाचार
- 2 min read

Jos Buttler 5 Sixes ENG vs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 49वें मैच में इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी सीट कन्फर्म कर ली। बारबाडोस में खेले गए सुपर-8 मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बल्ले से तबाही मचाई और एक ओवर में 5 लगातार छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 116 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लिश टीम ने बिना किसी नुकसान के 9.4 ओवरों में हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की बैटिंग पारी के 9वें ओवर में जोस बटलर ने अमेरिकी स्पिनर हरमीत सिंह को आड़े हाथों लिया और 5 छक्के जड़कर सनसनी मचा दी। इस ओवर की पहली गेंद पर फिलिप साल्ट ने सिंगल ली और उसके बाद बटलर ने हर बॉल को आसमानी सैर कराया। इस ओवर में पांच छक्के सहित कुल 32 रन बने। हालांकि, जोस बटलर भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ही एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे।
बटलर की तूफानी पारी से जीता इंग्लैंड
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वो इस टी20 वर्ल्ड कप में पैट कमिंस के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कमिंस ने टूर्नामेंट में दो लगातार हैट्रिक लेकर सनसनी मचाई थी।
Advertisement
अमेरिका को 115 रनों पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड के दोनों ओपनर ने शानदार अंदाज में बैटिंग की और बिना कोई विकेट खोए इस लक्ष्य का पीछा कर लिया। फिलिप साल्ट ने 21 गेंदों पर 25 और कप्तान जोस बटलर ने 38 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली। अमेरिका के खिलाफ मिली जीत के बाद इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज
Advertisement
ग्रुप-2 की बात करें तो सोमवार को साउथ अफ्रीका का सामना मेजबान वेस्टइंडीज से हो रहा है। इस मुकाबले में जो भी टीम को जीत मिलेगी वो इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की हालत खराब है। उन्होंने 16 ओवरों में 100 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 June 2024 at 07:29 IST