अपडेटेड 28 June 2024 at 19:13 IST

'तुम तो मेरे परछाई थे...' बेहद करीबी की अचानक मौत से टूटे इरफान पठान, VIDEO शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट

Irfan Pathan Makeup Artist death: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे इरफान पठान के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Follow : Google News Icon  
Irfan Pathan Makeup Artist Died
Irfan Pathan Makeup Artist Died | Image: Instagram

Irfan Pathan Makeup Artist death: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे इरफान पठान के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इरफान पठान के मेकअप स्टाइलिस्ट फैयाज अंसारी की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है। जिससे वे गहरे सदमे में हैं।

इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर फैयाज का वीडियो शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया। पठान के पोस्ट से ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इरफान और फैयाज लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। फैयाज की मौत से उनके परिवार को भी गहरा सदमा लगा है।

इरफान पठान ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट 

पठान ने लिखा- पिछले छह सालों में फैयाज हमारे लिए एक परिवार बन गया था। जब भी वह आता था, मेरे बच्चे उसका वेलकम करने के लिए दौड़ पड़ते थे। फैयाज हमेशा मुझे बड़े भाई की तरह प्यार करता था। मैं भी उसे अपने छोटे भाई की तरह प्यार करता था। उसे खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं महसूस किया है। फैयाज का हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा और उसका हमेशा ‘जी भाई’ कहना हमेशा मेरे साथ रहेगा। मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है मेरे भाई मेरी परछाई, फैयाज।

बिजनौर के नगीना के रहने वाले फैयाज मुंबई में इरफान के संपर्क में आए थे। इसके बाद, पूर्व ऑलराउंडर ने अंसारी को अपना निजी मेकअप आर्टिस्ट बना लिया और उन्हें अपने साथ अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर ले जाने लगे। फैयाज की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। अचानक हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फैयाज के चचेरे भाई मोहम्मद अहमद ने बताया कि इरफान ने ही मेकअप आर्टिस्ट के शव को भारत लाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कीं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'रोहित जैसा कोई नहीं', भारत की जीत से PAK में मातम, शोएब अख्तर ने | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 19:13 IST