अपडेटेड June 5th 2024, 21:43 IST
Hardik Pandya: जिस आईपीएल से हार्दिक पांड्या को पहचान दिलाई उन्हीं पांड्या के लिए आईपीएल का 17वां सीजन इतना खराब होगा उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में ट्रोलिंग का जमकर शिकार होना पड़ा था।
आईपीएल के बाद से पांड्या की पर्सनल लाइफ को लेकर ये बातें होने लगी कि जल्द ही उनकी वाइफ नताशा उनसे तलाक लेने वाली हैं और इस कपल की राहें जुद होने वाली हैं। इन सारी दिक्कतों के बीच हार्दिक पांड्या के सामने टी20 वर्ल्ड कप जैसी बड़ी चुनौती थी जिसमें फैंस को आशा थी कि वे उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। लेकिन पांड्या ने सबको गलत साबित करते हुए पहले वॉर्म अप मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी की उसके बाद आज आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी पांड्या ने गेंद भी उम्दा प्रदर्शन किया।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत हुई आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से। आयरलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लगभग 7 महीने बाद टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला।
पांड्या ने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया। पांड्या ने आयरलैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना किया। पांड्या ने अपने पहले ही ओवर में लोर्कन टकर को क्लीन बोल्ड किया। वह 13 गेंद में 10 रन बना सके थे। इसके बाद पांड्या ने 9वें ओवर में कर्टिस कैंफर पवेलियन रवाना किया। इसके बाद से हार्दिक ने तीसरा विकेट मार्क अडायर का लिया। मिलाकर पांड्या ने 4 ओवर 27 रन देकर एक मेडन ओवर के साथ 3 विकेट झटके।
आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन गैरेथ डेलानी ने बनाए। उन्होंने 26 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
पब्लिश्ड June 5th 2024, 21:33 IST