अपडेटेड 19 June 2024 at 19:55 IST

'हारिस रऊफ कुछ सीख ले', भारतीय खिलाड़ी के इस वायरल VIDEO के जरिए पाकिस्तान हुआ बेनकाब

T20 वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान और पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हारिस रऊफ अपनी घटिया हरकत की वजह से आलोचना का सामना कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
indian fans showed mirror to haris rauf through vijay shankar old video
विजय शंकर के पुराने वीडियो के जरिए भारतीय फैंस ने हारिस रऊफ को दिखाया आईना | Image: X

Haris Rauf Fight with Fan: दुनिया की सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) और उसके खिलाड़ी ट्रेंड कर रहे हैं। खासतौर पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अमेरिका (USA) में जो कांड किया है, उसके बाद वो सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल हारिस रऊफ (Haris Rauf) अमेरिका में एक फैन के साथ भिड़ गए। नौबत यहां तक आ गई कि रऊफ (Rauf) उस फैन को मारने के लिए उतारू हो गए। एक इंटरनेशनल क्रिकेटर होते हुए ऐसी औछी हरकत करने के चलते रऊफ (Rauf) की जमकर आलोचना और ट्रोलिंग हो रही है। 

विवादित बात ये है कि रऊफ ने इस मसले में जानबूझकर भारत को घसीटा। रऊफ ने इस फैन को भारतीय बताते हुए उसे मारने की कोशिश, लेकिन असल में वो फैन पाकिस्तानी निकला, जो बाद में खुद रऊफ ने भी माना। इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे पाकिस्तान (Pakistan) बेनकाब हुआ है और हारिस रऊफ को लोगों ने आईना दिखाया है। एक यूजर ने तो हारिस रऊफ को इस वीडियो से कुछ सीखने की नसीहत दे डाली। 

विजय शंकर के साथ पाकिस्तानी फैन ने की थी बदतमीजी

Advertisement

दरअसल ये वीडियो भारतीय क्रिकेटर विजय शंकर (Vijay Shankar) का है, जो 2019 में भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) खेले थे। ये किस्सा भी 2019 वनडे वर्ल्ड कप का है। इंग्लैंड में हुए इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर के साथ पाकिस्तानी फैन ने बदतमीजी की थी। ये वायरल वीडियो तभी का है और इसमें विजय शंकर अपने साथ हुए इस वाक्या के बारे में बता रहे हैं। इस वीडियो में विजय शंकर ने बताया-

मैं अपने एक टीम मेट के साथ एक कॉफी शॉप पर गया था, जहां एक पाकिस्तानी फैन ने हमारे साथ बदतमीजी की। वो फैन हमारे पास आया और अभद्र भाषा में बात की। ये भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हुआ।

वीडियो में विजय शंकर ने बताया कि वो एक अन्य भारतीय खिलाड़ी के साथ मेनचेस्टर में एक कॉफी शॉप पर गए थे, जहां पाकिस्तानी फैन ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने ये भी बताया कि ये घटना भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से ठीक एक दिन पहले हुआ, लेकिन बड़ी बात ये है कि इस स्थिति में भी विजय शंकर और अन्य भारतीय खिलाड़ी ने अपना सब्र नहीं खोया और इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन हारिस रऊफ ऐसी हरकत पर इतने आग बबूला हो गए कि फैन को मारने तक दौड़ पड़े। 

Advertisement

इस पूरे वाक्या से साफ पता लगता है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में जमीन-आसमान का फर्क है।  

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विजय शंकर ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्ले के साथ उपयोगी 15 रन बनाने के बाद गेंदबाजी में 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया था। 

ये भी पढ़ें- रोहित के साथ बदतमीजी करने वाले बांग्लादेशी बॉलर तंजीम की लग गई वॉट, अब नहीं होगी जुर्रत; क्योंकि…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 19 June 2024 at 19:52 IST