अपडेटेड 23 June 2024 at 22:23 IST
सावधान! अगर ऐसा हुआ तो भारत भी हो सकता है T20 World Cup से बाहर, देखें पूरा समीकरण
अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद 2024 T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस बहुत रोमांचक हो गई है। भारत भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2024: अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है। इस समय यही चर्चा चल रही है कि कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
ग्रुप 1 और ग्रुप 2, दोनों में सेमीफाइनल की रेस काफी रोचक नजर आ रही थी और अब ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान से हार के बाद ये दौड़ और दिलचस्प हो गई है। इन सबके बीच भारत (India) की सेमीफाइनल में जाने की दावेदारी बहुत मजबूत है, क्योंकि भारत (India) ने सुपर 8 (Super 8) में अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं और वो 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर है, लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि क्रिकेट के खेल, खासतौर पर T20 फॉर्मेट में कुछ भी हो सकता है और एक स्थिति में भारत T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हो सकता है।
सेमीफाइनल का पूरा समीकरण
ग्रुप 1 में इस वक्त भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने करीब 97 फीसदी चांस हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 73 फीसदी, अफगानिस्तान के 24 फीसदी, जबकि बांग्लादेश के करीब 5 फीसदी चांस हैं। 3 फीसदी ही सही, लेकिन भारत के बाहर होने के भी चांस हैं और वो कैसे हैं, आइए हम आपको पूरा समीकरण बताते हैं।
Advertisement
ऐसा हुआ तो बाहर हो सकता है भारत
भारत भी T20 वर्ल्ड कप के बाहर हो सकता है और वो भी सिर्फ एक शर्त पर। भारत का अगला और आखिरी सुपर 8 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है, जिसमें भारत अगर 31 रन से हार जाता है और अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को 93 रन से हरा देता है तो अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया नेट रन रेट के आधार पर भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती हैं, हालांकि ऐसा होने के आसार बहुत कम हैं, क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है। 2024 T20 वर्ल्ड कप में अब तक कोई भारत को हरा नहीं पाया है और भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदारी लग रही है। ऐसे में उलटपेर होने के चांस कम हैं, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यहां हर प्रीडिक्शन फेल है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 19:05 IST