अपडेटेड 18 June 2024 at 18:30 IST

T20 World Cup: 'ये कभी बहाना नहीं बनने वाला', Super 8 चरण की शुरुआत से पहले रोहित की दो टूक

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज में है और T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 की शुरुआत करने वाली है। इस बीच कप्तान रोहित ने तैयारियों पर खुलकर बात की है।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma
सुपर 8 की शुरुआत से पहले बोले रोहित शर्मा | Image: ICC

T20 World Cup 2024: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्वीकार किया कि T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का सुपर 8 चरण थोड़ा व्यस्त होने वाला है, लेकिन उनके खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं, क्योंकि उनमें कुछ खास करने को लेकर वास्तविक उत्सुकता है।

भारत (India) अपने सुपर 8 अभियान की शुरुआत 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा। टीम इसके बाद 22 एंटीगुआ में बांग्लादेश और 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अपलोड किए गए एक वीडियो में रोहित ने कहा- 

पहला मैच खेलने के बाद हम अगले दो मैच तीन या चार दिन के अंतराल में खेलेंगे। ये थोड़ा व्यस्त होने वाला है, लेकिन हम इन सभी चीजों के आदी हो चुके हैं। हम बहुत यात्रा करते हैं और बहुत खेलते हैं, इसलिए ये कभी बहाना नहीं बनने वाला।

नेट्स पर जमकर किया अभ्यास

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने सोमवार को लंबे अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित (Rohit) जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने सामान्य से ज्यादा समय नेट पर बिताया। रोहित ने इस पर कहा- 

Advertisement

टीम में कुछ खास करने को लेकर बहुत उत्सुकता है। यह दूसरे चरण की शुरुआत करने का एक अच्छा तरीका है। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि हर कोई टीम के लिए अच्छा करना चाहता है और हम अपने ट्रेनिंग सेशंस को काफी गंभीरता से लेते हैं। हर ट्रेनिंग सेशन में हासिल करने के लिए कुछ होता है। 

ड्रॉप इन पिचों पर खेलने पर बोले रोहित

अमेरिका (USA) की ओर से इस्तेमाल की गई ड्रॉप इन पिचों (दूसरे स्थान पर तैयार करके लाई गई पिच) के कारण भारतीय टीम (Indian Team) को अमेरिकी चरण के दौरान प्रतिकूल बल्लेबाजी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। रोहित ने कहा कि कैरेबियाई चरण अपने साथ परिस्थितियों से पहचान की भावना लेकर आता है और उनकी टीम इसका अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा- 

Advertisement

हमने यहां बहुत सारे मैच देखे हैं, हमने यहां बहुत सारे मैच खेले हैं, इसलिए हर कोई समझता है कि परिणाम को अपने पक्ष में करने के लिए क्या करना है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने लीग चरण में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराया था, जबकि कनाडा के खिलाफ उसका अंतिम ग्रुप मैच फ्लोरिडा में मैदान गीला होने के कारण रद्द हो गया था।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में नहीं खेलेंगे DHONI! रुतुराज पूरी तरह संभालेंगे माही का रोल; दिखाया ट्रेलर- VIDEO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 17:15 IST