अपडेटेड 30 June 2024 at 02:54 IST

BIG BREAKING: भारत ने जीता T20 वर्ल्ड कप, फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया

भारत ने इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है।

Follow : Google News Icon  
India Win T20 World Cup 2024
भारत ने जीता t20 वर्ल्ड कप | Image: X

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इतिहास रच दिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराकर 2024 T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

भारत ने आखिरकार 11 साल के ICC खिताब और 13 साल के वर्ल्ड कप सूखे को खत्म किया है। भारत का ये दूसरा T20 वर्ल्ड कप है। भारत ने आखिरी बार 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता था, जबकि आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप उठाया था। 

बारबाडोस में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीका लक्ष्य के करीब पहुंच गया था, लेकिन घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने उसे 169 रन पर रोक दिया और 7 रन से मैच और खिताब जीता।

बुमराह ने कराई वापसी 

Advertisement

साउथ अफ्रीका ने हालांकि एक समय पर भारत से ये मैच अपने शिकंजे में ले लिया था, लेकिन एक बार फिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के मसीहा बने और विकेट लेकर न केवल भारत की वापसी कराई, बल्कि जीत में भी अहम भूमिका निभाई। बुमराह जब बॉलिंग करने आए तब साउथ अफ्रीका मैच जीता हुआ था। उसे 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, लेकिन बुमराह ने अपना शिकंजा कसा, जिसका फायदा हार्दिक पांड्या को मिला, जिन्होंने खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन को आउट किया और यहीं से बाजी पलटी। 

इमोशनल हुए भारतीय खिलाड़ी

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली तमाम खिलाड़ी इमोशनल नजर आए। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। 

PM मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जीत पर बधाई दी है। PM मोदी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। 

विराट कोहली को मैच में शानदार अर्धशतक के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने मैच में 59 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 76 रन की पारी खेली। बता दें कि कोहली ने आज T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की भी घोषणा कर दी। 

ये भी पढ़ें- IND vs SA: हावी हो रहा था साउथ अफ्रीका, रोहित ने खेला ये दांव और पलट गई पूरी बाजी

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 29 June 2024 at 23:31 IST