अपडेटेड 12 June 2024 at 21:56 IST
USA v IND: अर्शदीप की घातक गेंदबाजी, भारत ने अमेरिका को 110 रन पर रोका
युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने अमेरिका को 20 ओवर में 110 रन पर रोक दिया है। अर्शदीप ने 4 विकेट लिए हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup 2024: अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने अमेरिका को T20 वर्ल्ड कप मैच में 20 ओवर में लो स्कोर पर रोक दिया है। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ गेंद के साथ आग उगली है।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने जमकर कहर बरपाया है। इस युवा तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में अमेरिका के दो बल्लेबाजों को निपटाकर ये बता दिया कि आज वो अलग ही लय में हैं। उनके आगे अमेरिकी बल्लेबाज बेबस नजर आए। अर्शदीप ने न केवल अमेरिकी बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाया, बल्कि झटके भी दिए।
हमेशा की तरह इस बार भी रोहित ने पारी का पहला ओवर युवा अर्शदीप को दिया और उन्होंने रोहित को निराश किया। अर्शदीप ने मैच के पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर टीम को विकेट दिलाया और फिर छठी और ओवर की आखिरी गेंद पर एक और विकेट चटकाया। अर्शदीप के अंदर विकेटों की भूख यहीं खत्म नहीं हुई। वो दूसरा स्पेल डालने आए और इसमें भी दो विकेट चटकाए। इस तरह अर्शदीप ने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 4 विकेट निकाले।
स्वभाव के मुताबिक नासाउ काउंटी की पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली। अर्शदीप सिंह की गेंदों ने अमेरिकी बल्लेबाजों से तीखे सवाल पूछे। अंदर-बाहर आती गेंदों का तोड़ ढूंढ पाना अमेरिकी खिलाड़ियों के लिए मुश्किल रहा। अर्शदीप के अलावा भारत की तरफ से उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2, जबकि अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 111 रन बनाने हैं। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
Advertisement
ये भी पढ़ें- 'सरासर बेहूदा और छल...' FIFA World Cup क्वालीफायर मैच में भारत के साथ जालसाजी पर भड़के अभिषेक बच्चन
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 12 June 2024 at 21:56 IST