अपडेटेड June 13th 2024, 09:06 IST
India vs USA T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर-8 में एंट्री ले ली है। बुधवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। पिछले दो मुकाबले से फ्लॉप रहे स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहली गेंद पर ही विकेट लेकर अमेरिका को बैकफुट पर धकेल दिया। इसी ओवर में अर्शदीप ने एक और सफलता हासिल की। मेजबान ने भारत के सामने 111 रनों का टारगेट रखा जिसे रोहित की टीम ने 18.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है। हिटमैन ने भले ही अपनी कप्तानी में अभी तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है लेकिन अमेरिका के खिलाफ मैच जीतते ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। ICC टूर्नामेंट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में रोहित दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। दादा ने 22 आईसीसी टूर्नामेंट के मैचों में कप्तानी की थी और उन्हें 16 जीत मिली थी। रोहित ने 20 मैचों में ही 17 जीत हासिल कर ली है। इस स्पेशल लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी टॉप पर हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में 41 जीत हासिल की है।
भारत के कप्तान द्वारा आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक जीत
41 - एमएस धोनी (58)
17 - रोहित शर्मा (20)
16 - सौरव गांगुली (22)
13 - विराट कोहली (19)
11 - कपिल देव (15)
11-अजहरुद्दीन (25)
भारत की जीत में चमके सूर्या और अर्शदीप
अमेरिका के खिलाफ मैच में गेंदबाजी में युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने जलवा दिखाया, वहीं बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने प्रभावित किया। अर्शदीप ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 49 गेंदों पर 50 रनों की मैच जिताऊ पारी। शिवम दुबे ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और 35 गेंदों पर 31 रन की नाबाद पारी खेली।
इसे भी पढ़ें: इस PAK क्रिकेटर ने दिखाई दिलेरी, Reasi Terror Attack पर जो कहा; पाकिस्तान में बवाल में मचना तय!
पब्लिश्ड June 13th 2024, 07:02 IST