अपडेटेड 29 June 2024 at 22:18 IST

IND vs SA: रोहित-पंत हुए आउट तो थम गईं सांसें, अक्षर ने कोहली के साथ किया कमाल, भारत ने बनाए 176 रन

IND vs SA: भारत ने 20 ओवर में विराट कोहली की 76 और अक्षर पटेल की 47 रनों की तूफानी पारी की बदौलत सात विकेट पर 176 रन बनाए हैं। अब जिम्मेदारी गेंदबाजों पर है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli and Axar Patel
Virat Kohli and Axar Patel | Image: AP

IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 176 रनों का टारगेट रखा। 40 रन के अंदर जब टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गए थे तो अक्षर पटेल और विराट कोहली ने टीम को संभाला और मुश्किल हालात से बाहर निकाला। भारत ने 20 ओवर में विराट कोहली की 76 और अक्षर पटेल की 47 रनों की तूफानी पारी की बदौलत सात विकेट पर 176 रन बनाए हैं। अब जिम्मेदारी गेंदबाजों पर है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत दमदार हुई। विराट कोहली ने पारी के पहले ओवर में मार्को यानसेन के खिलाफ तीन चौके लगाए और स्कोर 15 रन पर पहुंचा दिया। दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने भी केशव महाराज के खिलाफ पारी के दूसरे ओवर में दो चौके लगाए। हालांकि, चौथी गेंद पर वह क्लासेन के हाथों कैच आउट हो गए। कप्तान पांच गेंदों में नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। 23 रन के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा।

महाराज ने एक ओवर में झटके दो विकेट 

महाराज ने इस ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत को भी क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह सिर्फ तीन रन बना सके। रबाडा ने उन्हें क्लासेन के हाथों कैच कराया। 34 रनों के स्कोर पर तीन विकेट खो चुकी भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल संकटमोचक साबित हुए।

अक्षर-कोहली ने संभाली भारतीय पारी 

अक्षर पटेल ने विराट कोहली के साथ मोर्चा संभालते हुए भारत के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। इस मैच में अक्षर 31 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डिकॉक ने 14वें ओवर में रनआउट किया। इसके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शिवम दुबे ने भी कोहली का साथ दिया और भारत का स्कोर 160 के पार पहुंचाया। इस मैच में किंग कोहली ने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Advertisement

विराट कोहली ने जड़ा अर्द्धशतक 

टी20 विश्व कप 2024 में ये कोहली के बल्ले से निकला पहला पचासा है। वह 59 गेंदों में 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें मार्को यानसेन ने 19वें ओवर में रबाडा के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी निभाई। टीम को छठा झटका शिवम दुबे के रूप में लगा जो 27 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, सातवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में लगा। हार्दिक पांड्या पांच रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए महाराज और नॉर्खिया ने दो-दो विकेट लिए जबकि यानसेन और रबाडा को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें- यूं ही अक्षर पटेल को नहीं कहते 'बापू',चौके-छक्के जड़ते हुए साउथ अ | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 29 June 2024 at 22:18 IST