अपडेटेड 1 June 2024 at 17:41 IST

IND vs BAN Warm up: नट बोल्ट कसने का आखिरी मौका, हार्दिक-दुबे ही नहीं इन 2 खिलाड़ियों में भी टक्कर

वॉर्म अप मुकाबले में सिर्फ हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के बीच ही टक्कर नहीं है बल्कि दो और खिलाड़ियों के बीच भी टीम में जगह बनाने के लिए जंग जारी है।

Follow : Google News Icon  
Rishabh Pant and Sanju Samson
Rishabh Pant and Sanju Samson | Image: X/ AP

IND vs BAN Warm Up Match: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अभियान 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ शुरु होने वाला है लेकिन उससे पहले तैयारी के लिए टीम इंडिया को शनिवार, 01 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलना है।

वॉर्म अप मुकाबले में सिर्फ हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के बीच ही टक्कर नहीं है बल्कि दो और खिलाड़ियों के बीच भी टीम में जगह बनाने के लिए जंग जारी है। कौन है ये दो खिलाड़ी? आइए जानते हैं-

पंत और सैमसन के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की जंग

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में विकेटकीपिंग के लिए दो खिलाड़ियों को चुना गया है। पहले ऋषभ पंत जो लगभग 17 महीने बाद टीम इंडिया के लिए क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन है जिन्होंने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के दम पर कई बार विरोधियों के छक्के छुड़ाए हैं।

आईपीएल में पंत और सैमसन का प्रदर्शन

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी ये लगभग तय है, बस कुछ स्थानों को लेकर अब भी संशय बरकरार है। टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज कौन खेलेगा इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों में से जो आज अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे प्लेइंग इलेवन में जगह पक्का करने का मौका मिलेगा।

Advertisement

टीम इंडिया के लिए दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप में पंत या सैमसन में से जो भी टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे उन्हें पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों में से कौन सा बल्लेबाज इस नंबर पर फिट बैठता है आंकड़ों के माध्यम से समझते हैं। पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी को स्पिन खेलना आना चाहिए। यही वो समय होता है जब गेंदबाजी करने वाली टीम 7 से 15 ओवर के बीच स्पिन अटैक लगाकर रनों की गति पर नियंत्रण लगाने की कोशिश करती है।

नंबर पांच या छह पर करनी होगी बल्लेबाजी 

पंत स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं। खास कर लेग स्पिनरों के सामने पंत का बल्ला खामोश रहता है। स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट मात्र 119.53 का है। इस आईपीएल सीजन की 12 पारियों में पांच बार लेग स्पिनर ने पंत को आउट किया है। वहीं सैमसन स्पिनरों की जमकर कुटाई करते हैं। सैमसन ने आईपीएल 2024 में दो बार स्पिनर को अपना विकेट दिया है। सैमसन स्पिनर के खिलाफ 145.79 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।

Advertisement

सैमसन स्पिन के साथ पेस के खिलाफ भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं। पेस के खिलाफ सैमसन का 162.03 का स्ट्राइक रेट है। हालांकि 9 बार उन्हें तेज गेंदबाजों ने आउट भी किया है। टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने पर सैमसन रुक कर भी खेलना जानते हैं।

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या/ शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- हार्दिक या दुबे, कौन होगा बुमराह का जोड़ीदार और कितने स्पिनर्स? BAN वॉर्मअप मैच में मिलेगा जवाब - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 June 2024 at 17:36 IST