अपडेटेड 16 June 2024 at 13:03 IST
'मुझे इसका पछतावा...' जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगा जानबूझकर गेंद रोकने का आरोप, उसने दिया बड़ा बयान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम की बैटिंग पर बवाल मचा था।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम की बैटिंग पर बवाल मचा था। पूर्व पाक क्रिकेटर सलीम मलिक ने इमाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने जानबूझकर गेंद बर्बाद किया और धीमी बल्लेबाजी की। अब इमाद वसीम ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान का सफर समाप्त हो चुका है। ग्रुप-ए से भारत और अमेरिका ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले इमाद वसीम ने कहा कि मैंने निराश किया क्योंकि आमतौर पर जब मैं ऐसी स्थिति में जाता हूं तो बहुत शांत रहता हूं और काम पूरा कर लेता हूं।
'मुझे इसका पछतावा रहेगा'
इमाद वसीम ने आगे कहा कि मुझे इसका पछतावा रहेगा और मुझे अब भी इसका अफसोस है, लेकिन यही तो जिंदगी है। कभी-कभी आप गलतियां करते हैं, लेकिन जिंदगी ऐसे ही चलती है। आप कह सकते हैं कि यह मेरे जीवन का एक ऐसा चरण था जिसे मैं दुर्भाग्य से हासिल नहीं कर सका। मुझे इसका अफसोस रहेगा।
सलीम मलिक ने लगाया था ये आरोप
भारत के खिलाफ मैच में इमाद वसीम जिस स्थिति में बल्लेबाजी करने आए थे उस समय पाकिस्तान का पलड़ा भारी था। लेकिन, मोहम्मद रिजवान के आउट होते ही इमाद दबाव में आ गए और उन्होंने इस दौरान कई गेंदें डॉट खेली। इमाद वसीम ने 23 गेंदों का सामना किया और 65.22 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 16 रण बनाए। पाक के पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक ने कहा कि इमाद वसीम ने यह सुनिश्चित किया कि वह आउट न हों और अपनी बल्लेबाजी औसत में सुधार करते रहें। अगर मैं बल्लेबाज हूं और रन नहीं बना पा रहा हूं तो मैं जोखिम लेने की कोशिश करूंगा, भले ही मैं आउट हो जाऊं। लेकिन वह गेंदों को खाता रहा और सिंगल लेकर स्ट्राइक से दूर रहा।
Advertisement
भारत-पाकिस्तान मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 119 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम 15 ओवर तक मजबूत स्थिति में थी लेकिन उसके बाद जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी कर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया। न्यूयॉर्क में खेले गए मैच को भारत ने 6 रन से जीत लिया।
इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: Super-8 में इंग्लैंड की एंट्री, 7 टीमों की जगह पक्की, एक पर सस्पेंस बरकरार
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 13:02 IST