अपडेटेड 19 June 2024 at 19:29 IST
रोहित के साथ बदतमीजी करने वाले बांग्लादेशी बॉलर तंजीम की लग गई वॉट, अब नहीं होगी जुर्रत; क्योंकि…
T20 वर्ल्ड कप में लाइव मैच के दौरान रोहित के साथ बदतमीजी करने वाले बांग्लादेशी बॉलर तंजीम हसन के खिलाफ ICC ने कार्रवाई की है।
- खेल समाचार
- 4 min read

T20 World Cup 2024: मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अब तक खिलाड़ियों के बीच विवाद का कोई बड़ा मसला सामने नहीं आया है, लेकिन हाल ही में बांग्लादेशी (Bangladesh) बॉलर तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) ने रोहित (Rohit) के साथ बदतमीजी की थी, जो उसे बहुत महंगा पड़ा है।
रोहित के साथ बदतमीजी करने वाले इस बांग्लादेशी गेंदबाज की अब वॉट लग गई है। उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई हुई है कि दोबारा ये घटिया हरकत करने की जुर्रत नहीं करेगा। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से तंजीम हसन पर ICC की आचार संहिता (ICC Code of Conduct) के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की है।
ICC ने लगाया जुर्माना
ICC ने 21 वर्षीय तंजीम हसन साकिब पर ICC की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। दरअसल ये मामला बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेले गए मैच का है, जिसमें तंजीम हसन ने नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल के साथ बदतमीजी की थी। वाक्या नेपाली पारी के तीसरे ओवर में हुआ था, जब तंजीम गेंदबाजी और रोहित बैटिंग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था और फैंस ने तंजीम की क्लास लगाई थी।
Advertisement
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बांग्लादेश के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) लाइव मैच के दौरान रोहित (Rohit) से बदतमीजी कर रहे हैं। वीडियो को देखकर उनकी भाषा का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कैसे रोहित के साथ तूड़ाक करते हुए बात कर रहे हैं। इसको देखते हुए ICC ने तंजीम को ICC की आचार संहिता (खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सपोर्ट स्टाफ से संबंधित) के अनुच्छेद 2.12 का दोषी पाया है, जो किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी के सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित ढंग से बात करने से संबंधित है।
तंजीम हसन ने मानी गलती
Advertisement
तंजीम हसन पर ये आरोप ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रजा और सैम नोगाजस्की के साथ-साथ तीसरे अंपायर जयारमन मदनगोपाल और चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना ने लगाए थे। तंजीम ने अपनी गलती मानकर ICC एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन की ओर से प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार किया है। अगर तंजीम दोबारा ये गलती दोहराते हैं तो उन्हें बैन का सामना करना पड़ सकता है।
नेपाली कप्तान के साथ की बदतमीजी
दरअसल ये मामला बांग्लादेश और नेपाल के बीच 16 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए T20 वर्ल्ड कप मैच का है। बांग्लादेश टीम बॉलिंग कर रही थी, जबकि नेपाल की बैटिंग चल रही थी। नेपाल ने 3 ओवर में 9 पर 2 विकेट खो दिए थे और नेपाली कप्तान रोहित पौडेल क्रीज पर थे। तनजीम अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने तंजीम को गेंद पर प्वॉइंट और गली के क्षेत्र पर शॉट मारा, लेकिन वो फील्डर के हाथ में गया। इसके बाद तंजीम ने रोहित को इशारों-इशारों में कुछ कहा। वो रोहित को घूर रहे थे। आंखों-आंखों से तीखे इशारे तो ठीक थे, लेकिन बात तब बढ़ गई, जब तंजीम रोहित के पास जाकर उन्हें अपशब्द का इस्तेमाल करने लगे, हालांकि रोहित भी चुप नहीं बैठे। रोहित ने तंजीम को पलटकर जवाब दिया और अपना काम करने के लिए कहा।
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हराकर सुपर 8 में एंट्री की। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में महज 106 रन ही बना पाया, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने इस लो स्कोर को ही नेपाल के लिए पहाड़नुमा लक्ष्य बना दिया। बांग्लादेश ने घातक गेंदबाजी के दम पर नेपाल को 19.2 ओवर में 85 रन पर ढेर कर दिया और 21 रन से शानदार जीत दर्ज की और सुपर-8 में प्रवेश किया। साउथ अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश ग्रुप डी से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 18:26 IST