अपडेटेड 30 May 2024 at 08:30 IST
हार्दिक या दुबे, बुमराह का जोड़ीदार कौन? T20 वर्ल्ड कप में ये हो सकती है भारत की बेस्ट प्लेइंग XI
रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती उन ग्यारह खिलाड़ियों का चयन करना होगा जिन्हें वो आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को मैदान में उतारेंगे।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2024 Team India Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है। 13 साल से भारत ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस सूखे को खत्म करना चाहेगी। 2 जून से शुरू होने वाले मेगा इवेंट से पहले कप्तान रोहित के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। सबसे पहले उन्हें उन ग्यारह खिलाड़ियों का चयन करना होगा जिन्हें वो आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को मैदान में उतारेंगे।
आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गए हैं। रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या सहित ज्यादातर खिलाड़ी न्यू यॉर्क में जमकर पसीना बहा रहे हैं। पिछले दो महीने से प्लेयर्स आईपीएल में अलग-अलग फ्रेंचाईजी के लिए खेल रहे थे, लेकिन अब उन्हें एक होकर भारत के लिए खेलना है।
हार्दिक या दुबे किसे मिलेगा मौका?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को टीम में जगह मिली है। रोहित शर्मा के लिए इन दोनों में से एक को चुनना आसान नहीं होगा। CSK के लिए खेलते हुए शिवम दुबे ने बल्ले से तो धमाल मचाया है, लेकिन उन्हें गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या वो दबाव की स्थिति में 3-4 ओवर डाल पाएंगे?
बात करें हार्दिक पांड्या की तो उनके पक्ष में अनुभव तो है, लेकिन वो 7 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। आईपीएल 2024 में जरूर वो 14 मैच खेले लेकिन इस दौरान वो फॉर्म में नहीं दिखे। गेंदबाजी में तो फिर भी उनका प्रदर्शन ठीक रहा लेकिन बल्लेबाजी में हार्दिक ने निराश किया। हालांकि, उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा शिवम दुबे से पहले हार्दिक को प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे।
Advertisement
बुमराह का जोड़ीदार कौन?
जसप्रीत बुमराह भारतीय बॉलिंग अटैक के बैकबोन माने जाते हैं। अगर भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो बुमराह को कमाल करना ही होगा, लेकिन अकेले उनसे काम नहीं चलने वाला। टीम में मोहम्मद सिराज और युवा अर्शदीप सिंह के रूप में दो फास्ट बॉलिंग ऑप्शन मौजूद है। देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा किसे जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार चुनते हैं।
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
Advertisement
इसे भी पढ़ें: 'अगर कोहली के खिलाफ बोला तो जान से मार दूंगा', पूर्व क्रिकेटर का छलका दर्द, किसने दी धमकी?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 08:30 IST