अपडेटेड 17 June 2024 at 16:08 IST
गौतम गंभीर ने हेड कोच बनने से पहले रखी ये 5 शर्तें, इन चार स्टार खिलाड़ियों की छुट्टी तय!
Team India Head Coach: अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो टीम इंडिया के इन चार खिलाड़ियों की छुट्टी तय है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Team India Head Coach: इंडियन मेंस टीम के हेड कोच के लिए राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून के अंत में यानी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से खत्म हो जाएगा। इसके बाद से टीम इंडिया को नए हेड कोच की तलाश है।
सूत्रों की मानें तो टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर होंगे। जिसके लिए बीसीसीआई ने उनकी खास शर्तों को भी मान लिया है। आपको बता दें कि गौतम गंभीर 2007 और 2011 में जब टीम इंडिया मे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तब वे टीम का हिस्सा थे। अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो टीम इंडिया के इन चार खिलाड़ियों की छुट्टी तय है।
गौतम गंभीर ने BCCI के सामने रखी शर्तें
इस बार आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था। गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स में दो साल बाद वापसी की थी। जिसके बाद से केकेआर ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएलका खिताब तीसरी बार जीता। गौतम गंभीरत की कप्तानी में कोलकाता ने दो बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पहले टीम इंडिया के सामने पांच शर्त रखी थी।
गौतम गंभीर की 5 शर्त
- टीम इंडिया पर चाहिए पूरा कंट्रोल
- सपोर्ट कोचिंग स्टाफ चुनने की आजादी
- CT25 सीनियर प्लेयर्स का आखिरी मौका
- टेस्ट की टीम इंडिया पूरी तरह अलग
- 2027 वर्ल्ड कप के लिए रोडमैप तैयार
अब जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने जा रहे हैं तो इतना तय है कि टीम में बड़े बदलाव होंगे। आक्रामक रवैये वाले दिल्ली के इस पूर्व खिलाड़ी के आने के बाद इन चार खिलाड़ियों की छुट्टी तय है।
Advertisement
1- विराट कोहली (Virat Kohli)
तीनों फॉर्मट में रनों का अंबार लगा चुके विराट कोहली भारत के महानतम खिलाड़ियों में शुमार हैं। 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले विराट ने भारत को कई मैच जिताए हैं। गौतम गंभीर का मानना है कि अब विराट को सिर्फ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर ही फोकस करना चाहिए। टी-20 में नए खिलाड़ियों को मौका मिलने की जरूरत है।
2- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए 2007 में डेब्यू किया था। विराट की कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें कैप्टन बनाया गया। फिलहाल वह तीनों फॉर्मेट में भारत की अगुवाई कर रहे हैं। वैसे भी बीते कई साल से टी-20 फॉर्मेट में हिटमैन का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। ऐसे में आप देखेंगे कि गंभीर के आने से शायद रोहित शर्मा अब तीनों फॉर्मेट नहीं खेल पाए।
Advertisement
3- रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
बीते कई साल से रविंद्र जडेजा वाइट बॉल फॉर्मेट में भारतीय टीम में बिना प्रदर्शन के ही सिलेक्ट होते जा रहे हैं। 2022 टी-20 विश्व कप, 2023 वनडे विश्व कप, मौजूदा टी20 विश्व कप पिछले हर बड़े टूर्नामेंट में जड्डू ने निराश किया है। बाएं हाथ का यह स्पिन ऑलराउंडर सिर्फ टेस्ट ही खेलने के लायक है और वो भी स्वदेशी पिच पर। ऐसे में गौतम गंभीर के कार्यकाल में फ्लॉप हो रहे जडेजा का करियर खत्म हो सकता है।
4- मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
आखिरी नाम अमरोहा एक्सप्रेस मोहम्मद शमी का है। भारतीय तेज गेंदबाज के लिए गौतम गंभीर के पास स्पष्ट प्लान है। गंभीर शमी को टेस्ट में लगातार खिलाना चाहते हैं। साथ ही 2027 वनडे विश्व कप भी उनके रडार में है। ऐसे में अब वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते शायद मोहम्मद शमी आपको अब टी-20 टीम से बाहर होते दिख सकते हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 June 2024 at 16:06 IST