अपडेटेड 26 May 2024 at 19:30 IST

T20 World Cup से पहले पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्यों कहा? ‘इंग्लैंड ने गलती की’

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप से पहले 4 मैचों की T20 सीरीज चल रही है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड की गलती बड़ी बताई है।

Follow : Google News Icon  
Michael Vaughan
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का बड़ा बयान | Image: AP/ECB

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए अपने क्रिकेटरों को IPL से वापस बुलाकर इंग्लैंड ने गलती की है, क्योंकि उन्हें प्लेआफ में दबाव के हालात में खेलने का अनुभव नहीं मिल सका, जो T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में काम आता।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), फिल साल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स) और विल जैक्स (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों की T20 सीरीज के लिए वापस बुला लिया था, जिसकी सुनील गावस्कर समेत भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी।

वॉन ने बताई इंग्लैंड की गलती

वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में कहा-

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट पहले है, लेकिन IPL में दबाव उससे कम नहीं। इन खिलाड़ियों को फैंस, मालिकों और सोशल मीडिया के जिस दबाव का सामना करना होता है, वो बहुत बड़ा है। इंग्लैंड ने खिलाड़ियों को वापस बुलाकर उस दबाव के अनुभव से वंचित कर दिया। IPL प्लेआफ के दबाव, दर्शकों के दबाव से तैयारियां पाकिस्तान के खिलाफ T20 खेलने से कहीं बेहतर होती। खासतौर पर साल्ट और जैक्स को तो बहुत कुछ सीखने को मिलता और उनकी तैयारी मजबूत होती। मैं पाकिस्तान या इंग्लैंड टीम का अपमान नहीं कर रहा, लेकिन IPL में दबाव बहुत होता है और इसका स्तर उस द्विपक्षीय श्रृंखला से बेहतर है।

बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी 4 मैचों की सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 1-0 से आगे है। पहला मैच बारिश से धुल गया था, जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया था। 

ये भी पढ़ें- IPL में कैमरामैन बनना चाहते हैं Sonu Sood, शेयर किया वर्क सैंपल; VIDEO देख कर बताएं होंगे पास?

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 May 2024 at 19:30 IST