अपडेटेड 16 June 2024 at 11:09 IST

T20 World Cup 2024: Super-8 में इंग्लैंड की एंट्री, 7 टीमों की जगह पक्की, एक पर सस्पेंस बरकरार

T20 World Cup 2024: सुपर-8 में जगह बनाने वाली 8वीं टीम बांग्लादेश और नीदरलैंड में से कोई एक होगी।

Follow : Google News Icon  
 England entry in Super-8 place of 7 teams confirmed
England entry in Super-8 place of 7 teams confirmed | Image: england cricket/x

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप चरण अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जा रहा विश्व कप कई मायनों में खास और अलग रहा है। 2009 की विजेता पाकिस्तान का सफर सुपर-8 से पहले ही समाप्त हुआ, जबकि 2014 की चैंपियन श्रीलंका का बाहर होना भी तय है। आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा शानदार प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। अफगानिस्तान और मेजबान अमेरिका ने अपने खेल से प्रभावित किया और सुपर-8 में जगह बनाने में कामयाब रहे।

सुपर-8 में इंग्लैंड की एंट्री

स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत से सबसे ज्यादा राहत की सांस इंग्लैंड को मिली है। जोस बटलर की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने का डर सता रहा था। शनिवार देर रात उन्होंने नामीबिया को हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था, हालांकि उनकी किस्मत का फैसला ऑस्ट्रेलिया को करना था। अगर स्कॉटलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल होती तो डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सुपर-8 से पहले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाती।

बता दें कि इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंचने वाली 7वीं टीम बन गई है। इससे पहले साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और अमेरिका ने सुपर-8 में अपनी सीट कन्फर्म की थी।

बांग्लादेश या नीदरलैंड, किसे मिलेगी जगह?

Advertisement

सुपर-8 में जगह बनाने वाली 8वीं टीम बांग्लादेश और नीदरलैंड में से कोई एक होगी। बांग्लादेश ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी। अगर बांग्ला टाइगर्स ये मुकाबला जीत जाती है तो वो सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर लेगी, लेकिन अगर नेपाल उन्हें हराने में कामयाब होती है और नीदरलैंड अपने आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका को हरा देती है तो फैसला नेट रनरेट के आधार पर होगा। फिलहाल बांग्लादेश का नेट रनरेट नीदरलैंड से बेहतर है। 

इसे भी पढ़ें: AUS Vs SCO: ऑस्ट्रेलिया ने किया इंग्लैंड पर एहसान, स्कॉटलैंड को हराकर सुपर-8 में दिलाई एंट्री

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 June 2024 at 11:09 IST