अपडेटेड 14 June 2024 at 07:33 IST

ENG vs OMA: वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेली इंग्लैंड, ओमान को 47 पर किया ऑल आउट, 19 गेंदों में जीता मैच

England vs Oman: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 28वें मैच में ओमान को बुरी तरह रौंद दिया।

Follow : Google News Icon  
england beat oman by 8 wickets t20 world cup
इंग्लैंड ने ओमान को हराया | Image: england cricket/x

England vs Scotland T20 World Cup: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने गुरुवार को देर रात हुए मुकाबले में ओमान को बुरी तरह रौंद दिया। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मैच में शानदार जीत हासिल कर जोस बटलर की टीम ने बता दिया कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 की रेस में पूरी तरह से बने हुए हैं। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड पर काफी दबाव था। उन्हें एक बड़ी जीत की दरकार थी और इंग्लिश टीम ने ठीक वैसा ही किया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ओमान को सिर्फ 47 रनों पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 4 विकेट चटकाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने पहली गेंद से ही अटैकिंग मोड अपनाया और महज 19 गेंद खेलकर 48 रन का पीछा कर लिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड का नेट रनरेट काफी बेहतर हुआ है और इस मामले में वो स्कॉटलैंड से आगे निकल गए हैं। 

इंग्लैंड ने ओमान को 8 विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्कॉटलैंड के खिलाफ उनका पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया। इसके बाद उनके चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 36 रन से हरा दिया। पहला मैच रद्द और एक हार की वजह से इंग्लैंड के लिए सुपर-8 में पहुंचना आसान नहीं है। हालांकि, ओमान के खिलाफ मिली बड़ी जीत से उन्होंने अपने नेट रन रेट को बेहतर किया है और अब उनकी किस्मत का फैसला ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड मैच से होगा। 

इंग्लैंड को अपना आखिरी मुकाबला नामीबिया से खेलना है। उम्मीद है कि जोस बटलर की टीम ये मैच जीत जाएगी। अगर स्कॉटलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर करती है तो सुपर-8 से पहले ही इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: तो क्या अनिल कुंबले नहीं चाहते बुमराह को टीम इंडिया में...? सिराज और अर्शदीप को बताया पहली पसंद


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 June 2024 at 06:58 IST