अपडेटेड 16 June 2024 at 07:59 IST
नामीबिया से जीतकर भी टेंशन में इंग्लैंड, 'दुश्मन' के हाथ में किस्मत का फैसला, समझें समीकरण
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 34वें मैच में इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

England vs Namibia T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 34वें मैच में इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। बारिश के कारण ये मुकाबला 10 ओवर का खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी कर 122 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नामीबिया के बल्लेबाजों ने लड़ाई तो लड़ी लेकिन 84 रन से आगे नहीं बढ़ सके। बारिश से प्रभावित मैच को इंग्लैंड ने DLS मेथड से 41 रन से जीत लिया।
नामीबिया के खिलाफ मैच को जीतने के बावजूद इंग्लैंड टेंशन में है। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी या नहीं, इसका फैसला उनके हाथ में नहीं है। दिलचस्प बात ये है कि इंग्लैंड की किस्मत का फैसला उनके सबसे बड़े 'दुश्मन' ऑस्ट्रेलिया के हाथ में है।
इंग्लैंड को सुपर-8 में कैसे मिलेगी एंट्री?
ग्रुप-बी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अब एक प्लेस के लिए स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच जंग है। दरअसल, इंग्लैंड का पहला मैच स्कॉटलैंड से ही था, लेकिन बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द कर दिया गया। सारा खेल यहीं से बिगड़ा। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इंग्लैंड ने 4 मैच खेले हैं जिनमें से 2 में जीत और एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है। उनके 5 अंक हैं। वहीं, स्कॉटलैंड ने 3 मैच खेले हैं, 2 में जीत मिली है और एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है। उनके भी 5 अंक हैं। हालांकि नेट रनरेट की बात करें तो यहां इंग्लैंड की टीम स्कॉटलैंड से आगे है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड मैच से होगा फैसला
Advertisement
इंग्लैंड सुपर-8 में जाएगी या नहीं, इसका फैसला ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड मैच के रिजल्ट से होगा। अगर स्कॉटलैंड कंगारुओं को हराने में कामयाब होता है तो डिफेंडिंग चैंपियन का सपना टूट जाएगा और ऑस्ट्रेलिया के साथ स्कॉटलैंड सुपर-8 में क्वालीफाई कर जाएगी। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्कॉटलैंड की स्थिति मजबूत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं।
इसे भी पढ़ें: Florida में भारत का मैच भी रद्द, बारिश फिर बनी विलेन तो भड़के सुनील गावस्कर; ICC को दे डाली ये नसीहत
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 07:17 IST