अपडेटेड 20 June 2024 at 09:44 IST

ENG vs WI: सुपर-8 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा, सॉल्ट के तूफान में उड़े कैरेबियाई

ENG vs WI: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की ओर से फिलिप सॉल्ट ने शानदार पारी खेली।

Follow : Google News Icon  
ENG beat WI
ENG beat WI | Image: X/ England Cricket

ENG vs WI: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 4 विके टे सामने 181 रनों का टारगेट रखा। जिसे इंग्लैंड ने बहुत आसानी से 17.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने शानदार पारी खेली। सॉल्ट की तूफानी पारी के आगे पूरी कैरेबियाई खिलाड़ी बेहद बेबस नजर आए। फिलिप सॉल्ट ने 47 गेंदंपर 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

वेस्टइंडीज की पारी का हाल 

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम को ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने दमदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, पांचवें ओवर में किंग ग्रोइन इंजरी की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए। वह 13 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मोर्चा निकोलस पूरन ने संभाला। उन्होंने चार्ल्स के साथ पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी निभाई जिसे 12वें ओवर में मोईन अली ने तोड़ा। उन्होंने सलामी बल्लेबाज चार्ल्स को 94 रन के स्कोर पर आउट किया। वह 34 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रोवमैन पॉवेल ने धमाल मचाया। उन्होंने पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप की। 15वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने पॉवेल को आउट कर दिया। वह 36 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, पूरन चार चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाने में कामयाब हुए। इस मैच में रसेल सिर्फ एक रन बना सके। वहीं, रदरफोर्ड 28 और रोमारियो शेफर्ड पांच रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मोईन अली और लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट चटकाए।  

Advertisement

इंग्लैंड ने 15 गेंद रहते ही हासिल की जीत 

वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 180 रनों के टारगेट को इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से पारी का आगाज करने फिलिप सॉल्ट और जॉस बटलर आए। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। अंग्रेज खिलाड़ियों को पहला झटका 67 रन के स्कोर पर लगा जब बटलर 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सॉल्ट का साथ देने के लिए पिच पर आए मोईन अली जो ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए।

सॉल्ट का तूफान 

इसके बाद से फिलिप सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो ने ऐसा तूफान मचाया जिससे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बच नहीं पाए और इंग्लैंड ने 15 गेंद शेष रहते हुए टारगेट चेज किया। इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे फिलिप सॉल्ट ने 47 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने उनका साथ देते हुए 26 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- मंधाना ने रचा इतिहास, ODI में सबसे अधिक शतक जड़ने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों की लिस्ट (republicbharat.com)
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 09:44 IST