अपडेटेड 28 May 2024 at 19:55 IST

'देश के लिए करना है...', गौतम गंभीर ही बनेंगे टीम इंडिया का हेड कोच? क्या कहता है ये ट्रेंड

टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनाने वाले मेंटॉर गौतम गंभीर हैं।

Follow : Google News Icon  
Gautam Gambhir and Jay Shah
Gautam Gambhir and Jay Shah | Image: X and PTI

Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। जिसके बाद से बीसीसीआई को टीम इंडिया के लिए नया हेड कोच तलाशना होगा। नए हेड कोच के लिए BCCI ने आवेदन मांगे थे। जिसके लिए BCCI के पास ढेर सारे फर्जी आवेदन आए।

टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनाने वाले मेंटॉर गौतम गंभीर हैं। आईपीएल फाइनल में जब केकेआर खिताब जीत गई थी तो देखा गया था कि बीसीसीआई के सचिन जय शाह और गौतम गंभीर काफी देर तक बात कर रहे थे। हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नही हुआ है।

गौतम गंभीर हो सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच

गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में ही खिताब जीता था। अब जब केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है तो टीम के मेंटॉर पद पर गौतम गंभीर ही नियुक्त हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के पूर्व ओनर ने गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच होने की संभावना जताई है।

Advertisement

किसी भारतीय को ही हेड कोच बनाना चाहती है BCCI

बीसीसीआई टीम इंडिया के हेड कोच के लिए किसी विदेशी खिलाड़ी को हेड कोच नही बनाना चाहती है इस बातकी सफाी कुछ जय शाह दे चुके हैं। टीम इंडिया के हेड कोच के लिए जिस सिलेक्शन कमेंटी का ऐलान किया गया है उसमें देश के लिए करना है नारा दिया गया है। तो ऐसे में क्या देश के लिए जय शाह और गौतम गंभीर की जोड़ी टीम इंडिया के लिए हिट साबित होगी।

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म

गंभीर मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। भारत के इस दिग्गज का कार्यकाल जून में 2024 टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। द्रविड़ के इस पद के लिए फिर से आवेदन करने के इच्छुक न होने के कारण, बीसीसीआई ने इस हाई-प्रोफाइल पद के लिए उनकी जगह लेने के लिए आवेदकों को बुलाया है। यह अनुबंध 2027 वनडे विश्व कप के अंत तक चलेगा।
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 May 2024 at 19:47 IST