अपडेटेड 25 June 2024 at 22:24 IST
डिप्रेशन में चला गया था...रोहित ने खोले ऑस्ट्रेलिया के धागे, पारी देख शोएब अख्तर ने ये क्या कह दिया?
शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की तारीफो के पुल बांधते हुए कहा हिटमैन ने अकेले ही ऑस्ट्रेलिया को पानी पिला दिया। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs AUS, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराते हुए वनडे वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 27 जून को गयाना में मुकाबला खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुे 41 गेंदों में चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 92 रन जड़े। हालांकि 'हिटमैन' शर्मा अपने शतक से तो चूक गए लेकिन उनकी इस पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। रोहित शर्मा की इस पारी को देककर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए।
रोहित शर्मा के मुरीद हुए शोएब अख्तर
शोएब अख्तर जिन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफो के पुल बांधते हुए कहा कि हिटमैन ने अकेले अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को पानी पिला दिया।
क्या बोले अख्तर?
शोएब अख्तर ने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल वर्ल्ड कप में हराया था। भारत ये जीता हुआ मैच हार गई थी। टीम डिप्रेशन से गुजर रही थी, उस डिप्रेशन को उन्होंने जीत में तब्दील कर दिया है। भारत इस मैच में अपने पुराने दर्द को लेकर उतरा था। रोहित शर्मा ने कमाल किया है। टीम इंडिया ने जबरदस्त बदला ले लिया है। भारत सुपर-8 के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को मारने के इरादे के साथ ही उतरी थी। रोहित ने धमाका किया है। उसने वही किया है जो उसे करना चाहिए थे। रोहित ने स्टार्क को क्या मारा है। मेरा दिल कर रहा था कि रोहित शर्मा आज 150 रन बनाएं।
Advertisement
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में 41 गेंदों पर धमाकेदार 92 रनों की पारी खेली। इस दौरान हिटमैन ने 7 चौके और 8 छक्के जड़े। रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 29 रन जड़े। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी से उन सभी आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया जो ये कह रहे थे कि रोहित शर्मा इस टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे।
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारूओं की सेना 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई। नतीजा ये रहा है कि वर्ल्ड कप विजेता टीम ऑस्ट्र्लिया को टीम इंडिया के हाथों 21 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजी में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 June 2024 at 22:24 IST