अपडेटेड 29 June 2024 at 23:17 IST
'अमेरिका में ‘ड्राप इन’ पिचों के कारण…' T20 World Cup फाइनल के बीच गेल का बयान वायरल
T20 वर्ल्ड कप फाइनल के बीच यूनीवर्स बॉस क्रिस गेल का एक बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ड्रॉप इन पिचों पर सवाल उठाए हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज और T20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एम्बेसडर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टूर्नामेंट के अमेरिका चरण में कम स्कोर वाले मैचों के लिए पिचों को जिम्मेदार ठहराया जो ‘ड्राप इन’ के बाद पूरी तरह तैयार नहीं हो सकीं।
ICC के मुताबिक न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया था। इन पिचों को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में तैयार कर दिसंबर 2023 में फ्लोरिडा लाया गया था। गेल ने कहा कि लंबी उड़ान के बाद पिच ‘जेट लेग’ से उबर नहीं पायी थीं।
‘जेट लेग’ का आमतौर पर मतलब लंबी उड़ान या यात्रा से होने वाली थकान होता है, गेल का मानना था कि न्यूयॉर्क की पिचों को ‘ड्राप इन’ के बाद तैयार होने का पूरा समय नहीं मिला। फ्लोरिडा से ट्रकों की मदद से इन पिचों को न्यूयॉर्क लाया गया था। ये पिचें टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी के लिए कठिन विकेटों में से एक साबित हुई थी।
'T20 वर्ल्ड कप पर गेंदबाजों का कंट्रोल रहा'
Advertisement
गेल ने शुक्रवार को बारबाडोस में संवाददाता सम्मेलन में कहा-
इसमें कोई शक नहीं कि यह कम स्कोर वाला विश्व कप रहा है और कभी-कभी विकेट भी धीमा हो जाता है। यह बल्लेबाजों का प्रारूप है... लेकिन इस टूर्नामेंट में समय-समय पर गेंदबाजों को बढ़त मिलती रही है। इस टी20 विश्व कप पर गेंदबाजों का काफी नियंत्रण रहा है। हम बेहतर पिचें देखना पसंद करेंगे। अमेरिका की पिचें ‘जेट लेग’ की तरह थीं। पिचों को ऑस्ट्रेलिया से लाने के बाद परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का समय नहीं मिला। इसलिए हमने कुछ कम स्कोर वाले मैच देखे।
अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने की सराहना
Advertisement
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने हालांकि अमेरिका में खेल को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए ICC की सराहना की। उन्होंने कहा-
ICC ने शानदार काम किया। ट्रॉफी का अमेरिका दौरा और फिर वहां मैचों के आयोजन से खेल को बढ़ावा देना शानदार है। उन्होंने क्रिकेट को उस जगह पहुंचाया जहां फुटबॉल, बास्केटबॉल और बेसबॉल काफी लोकप्रिय है। उन्होंने विपणन के दृष्टिकोण से बहुत अच्छा काम किया है।
बता दें कि क्रिस गेल वेस्टइंडीज के विस्फोटक क्रिकेटर रहे हैं। दुनियाभर में उन्हें यूनीवर्स बॉस के नाम से जाना जाता है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 29 June 2024 at 23:17 IST