sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:22 IST, June 18th 2024

Super-8 से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सता रहा किस बात का डर? वीडियो में कही दिल की बात

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सुपर-8 में अपनी तैयारियों को लेकर अपनी बात रखी। बीसीसीआई ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Rohit Sharma
Rohit Sharma | Image: X/ BCCI

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार सफर जारी है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में एक भी हार का सामना नहीं किया है। लीग स्टेज में टीम इंडिया ने एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है। कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया का लीग मुकाबला के चलते रद्द करना पड़ा।

अब भारतीय टीम का सुपर-8 में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सुपर-8 में अपनी तैयारियों को लेकर अपनी बात रखी। बीसीसीआई ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया।

रोहित शर्मा ने बताई टीम इंडिया की तैयारी 

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कह रहे हैं कि हमारे खिलाड़ी जोश से भरे हैं, साथ ही टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज का आगाज बेहतरीन अंदाज में करना चाहते हैं। सब अपना 100 फीसदी देने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है। अपने स्किल्स को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि जिस तरह हम अगले 3-4 दिन में दो-तीन मैच खेलने है, जो कि थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन हम इस स्थिति को झेलना जानते है। लिहाजा, हम कोई बहाना नहीं बना सकते। हम ज्यादा से ज्यादा अपने स्किल्स पर फोकस करना चाहते हैं। हम इस मैदान पर काफी मैच खेल चुके हैं, तो हमारे खिलाड़ी यहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ है।

भारतीय टीम का टी20 विश्व कप सुपर-8 का पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया सुपर-8 में अपने अभियान का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेलकर करेगी। इसके बाद 22 जून को भारत का सामना बांग्लादेश से होना है। 24 जून को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सेंट लूसिया में भिड़ती हुई नजर आएगी।

  • 20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत (8 बजे)
  • 22 जून- भारत बनाम बांग्लादेश (8 बजे)
  • 24 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (8 बजे)

ये भी पढ़ें- अनुष्का और वामिका के बीच हुआ पेंटिंग कॉम्पीटिशन, ड्रॉइंग देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान! - Republic Bharat

अपडेटेड 17:22 IST, June 18th 2024