अपडेटेड 29 June 2024 at 13:21 IST
BREAKING: धुल जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल? मैच से पहले बारबाडोस में भयंकर बारिश, देखें VIDEO
Barbados Weather: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच से पहले बारबाडोस से डराने वाली वीडियो सामने आई है
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs SA T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच से पहले बारबाडोस से डराने वाली वीडियो सामने आई है। शनिवार को होने वाले मैच से पहले बारबाडोस में भीषण बारिश हो रही है। सोशल मीडिया के जरिए सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि ब्रिजटाउन में तेज बारिश हो रही है और साथ में बिजली भी कड़क रही है।
ये वीडियो शनिवार देर रात की है और भारत-साउथ अफ्रीका मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि आईसीसी ने फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा है। अगर ये मुकाबला बारिश की वजह से आज नहीं होता है या अधूरा रहता है तो इसे रविवार को शिफ्ट कर दिया जाएगा।
भारत में कितने बजे शुरू होगा फाइनल?
बता दें कि ये वीडियो बारबाडोस में शनिवार की रात की है। भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच लोकल टाइम के अनुसार सुबह 10: 30 बजे शुरू होना है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मैच शुरू होने से पहले मौसम साफ हो जाए। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
Advertisement
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI
Advertisement
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 June 2024 at 13:03 IST