अपडेटेड 17 June 2024 at 16:01 IST

BREAKING: भारत के पड़ोसी ने T20 World Cup के सुपर-8 में किया क्वालीफाई

भारत के एक पड़ोसी ने 2024 T20 World Cup के सुपर-8 राउंड में प्रवेश कर लिया है और इसी के साथ अब सुपर-8 की आठों टीमें कंफर्म हो गईं हैं।

Follow : Google News Icon  
India Neighbour Qualify to T20 World Cup Super 8
भारत के पड़ोसी ने T20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में किया क्वालीफाई | Image: BCCI

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड की आठवीं टीम भी मिल गई है। भारत के एक पड़ोसी ने सुपर-8 में क्वालीफाई कर लिया है। जी हां बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंच गया है। 

नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) की कप्तानी वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने 16 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार जीत के साथ सुपर-8 में एंट्री की।

बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में महज 106 रन ही बना पाया, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने इस लो स्कोर को ही नेपाल के लिए पहाड़नुमा लक्ष्य बना दिया। बांग्लादेश ने घातक गेंदबाजी के दम पर नेपाल को 19.2 ओवर में 85 रन पर ढेर कर दिया और 21 रन से शानदार जीत दर्ज की और सुपर-8 में प्रवेश किया। साउथ अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश ग्रुप डी से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी है। 

सभी ग्रुप से सुपर-8 की टीमें मिल चुकीं थीं, लेकिन ग्रुप डी में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच सुपर-8 की दिलचस्प दौड़ थी, हालांकि बांग्लादेश के आगे जाने के ज्यादा चांस थे। बांग्लादेश अगर हार जाता तो नीदरलैंड्स के पास मौका होता, लेकिन नीदरलैंड्स को अपना आखिरी मुकाबला जीतना जरूरी था और दोनों ही चीजें नहीं हो पाईं। न बांग्लादेश हारा और न नीदरलैंड्स जीत पाया। बांग्लादेश ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में नेपाल को धूल चटाई तो वहीं नीदरलैंड्स को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम जाते-जाते भी करा गए फजीहत, अपने ही टीममेट शाहीन अफरीदी ने कर दिया एक्सपोज

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 17 June 2024 at 09:24 IST