अपडेटेड 8 June 2024 at 22:26 IST

जीत के बाद भी खुश नहीं BAN के कप्तान नजमुल हसन शंटो, टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश

BAN vs SL, T20 World Cup: बल्लेबाज जानते हैं कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन चिंता की बात नहीं- शंटो

Follow : Google News Icon  
najmul hasan shanto
najmul hasan shanto | Image: PTI

Srilanka vs Bangladesh: बांग्लादेश के बल्लेबाजों को श्रीलंका के खिलाफ 125 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन कप्तान नजमुल हसन शंटो ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि वह टी20 विश्व कप में जीत से शुरुआत करने में सफल रहे।

बांग्लादेश का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 91 रन था लेकिन इसके बाद उसने 21 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए और आखिर में दो विकेट से जीत दर्ज की। शंटो ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि चिंता के बहुत अधिक कारण हैं। मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह बेहद कड़ा मैच था। आखिरकार हमारा उद्देश्य जीत दर्ज करना था इसलिए अगर आप परिणाम की बात करते हैं तो हम दो अंक हासिल करने में सफल रहे।’’

उन्होंने कहा,‘‘सभी बल्लेबाज जानते हैं कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की लेकिन प्रत्येक दिन हर कोई खिलाड़ी नहीं चलता है। हमारे लिए तौहीद हृदॉय (40) ने अच्छी बल्लेबाजी की। रियाद ने मैच का अच्छा अंत किया और लिटन दास (36) ने हमें बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई। इसलिए कुछ विभागों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया।’’

Advertisement

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को हल्के में लेने की गलती न करें, 'मेन इन ब्लू' को PAK के इन 5 खिलाड़ियों से बड़ा खतरा - Republic Bharat
 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 June 2024 at 22:26 IST