अपडेटेड 17 June 2024 at 19:26 IST
'मैं 11 जगह अकेले नहीं खेल सकता...', T20 World Cup से बाहर होने पर आग बबूला हुए बाबर आजम
T20 World Cup: टीम और खुद के खराब प्रदर्शन के बारे में बार-बार सवाल किए जाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आपा खोते नजर आए।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में न तो पाकिस्तान की टीम कुछ खास कर पाई और ना ही टीम के कप्तान बाबर आजम कुछ खास प्रदर्शन कर पाए। जिसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई।
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है। टीम और खुद के खराब प्रदर्शन के बारे में बार-बार सवाल किए जाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आपा खोते नजर आए।
बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को पहले यूएसए से मात मिली। इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान को करारी मात दी। कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत हासिल की। आयरलैंड के खिलाफ बड़ी मुश्किल से ये टीम जीत सकी। टूर्नामेंट से सफर खत्म होने के बाद बाबर से कप्तानी को लेकर सवाल किया गया। बाबर ने अपनी कप्तानी के भविष्य को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि कप्तानी को लेकर जो भी फैसला किया जाएगा वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही करेगा। आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने कहा कि अगर उन्हें लगेगा की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए तो वह खुलकर सबको बता देंगे।
कप्तानी पर तोड़ी बाबर ने चुप्पी
आयरलैंड को तीन विकेट से हराने के बाद बाबर ने कहा, ‘जब मैं वापस जाऊंगा (पाकिस्तान) तो हम उन सभी चीजों पर चर्चा करेंगे जो यहां हुई हैं। अगर मुझे कप्तानी छोड़नी होगी, यह फैसला, मैं आपको खुलकर बताऊंगा। मैं पर्दे के पीछे कुछ भी घोषणा नहीं करूंगा। जो कुछ भी होगा वह सब के सामने होगा।’
Advertisement
हम एक टीम के बतौर फेल हुए: बाबर आजम
बाबर ने माना कि पाकिस्तान के खिलाड़ी टैलेंटेड हैं लेकिन इस टूर्नामेंट में वह एक टीम के तौर पर बेहतर करने में फेल रहे। उन्होंने कहा, "हर कोई दुखी है। हम एक इंसान की वजह से नहीं हारे, हम एक टीम के तौर पर हारे हैं। आप लोग कप्तान के बारे में कह रहे हैं, लेकिन मैं हर किसी की जगह नहीं खेल सकता। 11 खिलाड़ी हैं और हर किसी का रोल है। इसलिए वह वर्ल्ड कप खेलने आए हैं। एक टीम के तौर पर हम चीजों को लागू करने में फेल रहे।"
टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 की पिक्चर साफ हो चुकी है। सुपर 8 स्टेज में 4-4 टीमों के दो ग्रुप रहेंगे। इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है। वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और गत चैम्पियन इंग्लैंड को रखा गया है।
Advertisement
सुपर 8 का ग्रुप
- ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
- ग्रुप-2: यूएसए, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 June 2024 at 19:26 IST