अपडेटेड 18 June 2024 at 12:43 IST
बाबर आजम नहीं जाएंगे पाकिस्तान, T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इस देश में रहने का प्लान!
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जल्दी पैकअप होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हैरान करने वाला फैसला लिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जल्दी पैकअप होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हैरान करने वाला फैसला लिया है। पाक क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका से रवाना हो गई है और 19 जून को दुबई के रास्ते पाकिस्तान पहुंचेगी। हालांकि कप्तान बाबर आजम सहित कुछ खिलाड़ी फिलहाल अपने मुल्क लौटने को तैयार नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाक कप्तान बाबर आजम सहित 5 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान नहीं बल्कि छुट्टी मनाने इंग्लैंड जा रहे हैं। ये भी पता चला है कि इन खिलाड़ियों को छुट्टी की अनुमति पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से मिली है।
पाकिस्तान नहीं जाएंगे बाबर आजम
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कप्तान बाबर आजम के साथ आजम खान, हारिस रऊफ, शादाब खान, मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम शामिल हैं। यह निर्णय तब लिया गया जब खिलाड़ियों ने PCB से अपील की कि मुश्किल टूर्नामेंट के बाद वो पाकिस्तान लौटने से पहले दोस्तों और परिवार के साथ दूसरे देश में समय बिताना चाहते हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खिलाड़ी पाकिस्तान वापस जाने से पहले कुछ स्थानीय इंग्लिश क्लबों में खेलने के अवसर तलाश सकते हैं। ये काउंटी क्लब नहीं हैं, इसलिए, यह देखना बाकी है कि इससे उनके खेल को बेहतर बनाने में कितनी मदद मिलेगी।
Advertisement
कप्तानी पर क्या बोले बाबर?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लचर प्रदर्शन के बाद जब बाबर आजम से उनकी कप्तानी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया। स्टार खिलाड़ी ने कहा कि भारत में पिछले साल हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ने के बाद उन्हें वापस कप्तान के रूप में बहाल करने का निर्णय पीसीबी का था।
इसे भी पढ़ें: 'पाकिस्तान से यहां आ जाओ...' गंभीर नहीं इस दिग्गज को हेड कोच देखना चाहते हैं हरभजन? लगाई गुहार
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 June 2024 at 12:43 IST