अपडेटेड 26 June 2024 at 14:27 IST
'हंसते-हंसते मेरी आंखों में आंसू आने लगे थे', नायब की एक्टिंग पर मिचेल मार्श ने लिए मजे
बांग्लादेश के खिलाफ गुलबदीन नायब की एक्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस पर अब मिचेल मार्श ने बयान दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदिन नायब (Gulbadin Naib) के बांग्लादेश के खिलाफ T20 विश्व कप मैच के दौरान ऐंठन की नाटकीय शिकायत के मजाकिया पक्ष को देखा और इसे क्रिकेट के मैदान पर अब तक देखी गई ‘सबसे मजाकिया चीजों में से एक’ करार दिया।
स्लिप में फील्डिंग कर रहे नायब 12वें ओवर में अपनी जांघों को पकड़ते हुए पीठ के बल गिर पड़े। ठीक उसी समय कोच जोनाथन ट्रॉट ने खेल को धीमा करने का संकेत दिया था, क्योंकि बारिश आने वाली थी और अफगानिस्तान करो या मरो के सुपर 8 मुकाबले में आगे चल रहा था।
मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान कहा-
हंसते-हंसते मेरी आंखों में आंसू आने लगे थे और अंतत: इसका खेल पर कोई असर नहीं पड़ा। इसलिए अब हम इस पर हंस सकते हैं- लेकिन यह मजेदार था। यह शानदार था।
बांग्लादेश उस समय जीत के लिए 115 रनों का पीछा कर रहा था और 12वें ओवर के अंत में सात विकेट पर 81 रन बनाकर डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 83 रन के स्कोर से पीछे था, हालांकि बाद में नायब ने दो ओवर फेंके और बिना किसी ‘ऐंठन’ के अफगानिस्तान की जीत के जश्न में जोश के साथ हिस्सा लिया।
Advertisement
जानबूझकर समय बर्बाद करने के लिए ICC का कड़ा नियम
ICC के नियमों के अनुसार ‘जानबूझकर या बार-बार’ समय बर्बाद करने की रणनीति के लिए किसी खिलाड़ी पर दो मैच का प्रतिबंध लग सकता है, लेकिन नायब को मैच रेफरी पहली और अंतिम चेतावनी देकर ही छोड़ सकते हैं।
Advertisement
इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया और मार्श ने कहा कि 2021 के चैंपियन को बाहर होने के लिए खुद को ही दोषी ठहराना चाहिए।
'ये एक शानदार मैच था'
मार्श ने कहा-
हमने इसे (मैच को) एक समूह के रूप में देखा। यह स्पष्ट रूप से एक बहुत ही शानदार मैच था, है ना? बहुत सारे उतार-चढ़ाव। ‘जाहिर है आप इस टूर्नामेंट को खेलते रहना चाहते हैं, लेकिन एक बात ये भी है कि यह पूरी तरह से हमारे नियंत्रण से बाहर था और इसके लिए हम खुद ही जिम्मेदार हैं।
इस ऑलराउंडर ने कहा कि बांग्लादेश का अंतिम विकेट गिरने के बाद टीम निराश थी। तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने मुस्ताफिजुर रहमान को पगबाधा करके अफगानिस्तान को जीत दिलाई। मार्श ने कहा-
हम पूरी तरह से निराश थे (जब अंतिम विकेट गिरा)। हम टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बेताब थे। लेकिन अफगानिस्तान के लिए यह उचित है - उन्होंने हमें और बांग्लादेश को हराया और वे सेमीफाइनल में पहुंचने के हकदार हैं।
बता दें कि अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 26 June 2024 at 14:25 IST