अपडेटेड 12 June 2024 at 23:02 IST

'इंग्लैंड जल्दी बाहर होता है तो ऑस्ट्रेलिया...' सुपर 8 में एंट्री मारते ही हेजलवुड ने कह दी बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया के खिलाफ जीत के साथ ही 2024 T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में एंट्री कर ली है। इस बीच जोश हेजलवुड ने इंग्लैंड पर बड़ा बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
Josh Hazlewood
जोश हेजलवुड का इंग्लैंड पर बड़ा बयान | Image: ICC

हेजलवुड ने कहा, इंग्लैंड जल्दी बाहर होता है तो ऑस्ट्रेलिया के हित में होगा लेकिन जीतना जरूरी

T20 World Cup 2024: तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने स्वीकार किया कि अगर इंग्लैंड T20 विश्व कप से ग्रुप चरण में ही बाहर हो जाता है तो ये ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ हित में होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि किसी और को बाहर करने की कोशिश करने की तुलना में अच्छी जीत हासिल करना अधिक महत्वपूर्ण है।

गत चैंपियन इंग्लैंड बारिश के कारण एक मैच रद्द होने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी हार के बाद मुश्किल स्थिति में है और उसकी सुपर 8 में जगह बनाने की राह आसान नहीं है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर 8 में जगह बना चुका है।

नामीबिया पर बड़ी जीत के बाद बोले हेजलवुड

हेजलवुड ने नार्थ साउंड में नामीबिया पर 9 विकेट की बड़ी जीत के बाद मीडिया से बातचीत में कहा- 

Advertisement

हां, मुझे ऐसा लगता है। इस टूर्नामेंट में आप संभावित रूप से किसी चरण में फिर से इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं। वो शायद अपने दिन शीर्ष टीमों में से एक हैं और हमें टी20 क्रिकेट में उनके खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा है, इसलिए अगर हम उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकते हैं तो यह हमारे और शायद सभी के हित में होगा।

हेजलवुड ने हालांकि कहा कि बाकी बचे मुकाबलों में टीम के रवैये में कोई बदलाव नहीं आएगा। ग्रुप बी की मौजूदा स्थिति के अनुसार इंग्लैंड सिर्फ एक अंक और माइनस 1.800 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। उसके दो और मैच बचे हैं। भले ही वह अपने दोनों मैच जीत लें लेकिन अंकों के मामले में स्कॉटलैंड से आगे नहीं निकल सकता जो पांच अंक और प्लस 2.164 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है।

सुपर 8 में पहुंचने के लिए जोस बटलर और उनकी टीम को ना केवल अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, बल्कि यह भी उम्मीद करनी होगी कि चिर प्रतिद्वंद्वी और तालिका में शीर्ष पर चल रहा ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड को बड़ी शिकस्त दे जिससे कि उसका नेट रन रेट प्रभावित हो।

Advertisement

ये भी पढ़ें- INDIA के खिलाफ जोश दिखा रहे थे नीतीश कुमार, सिराज ने किया चमत्कार और ठंडा कर दिया; VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 12 June 2024 at 22:50 IST