अपडेटेड 6 June 2024 at 22:04 IST

T20 World Cup में धीमी पिचों पर निराश स्टॉयनिस बोले, ‘टूर्नामेंट की थीम यही लगती है’

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने T20 वर्ल्ड कप की स्लो पिचों को लेकर निराशा जताई है। उन्होंने पिचों को लेकर बड़ी टिप्पणी की है।

Follow : Google News Icon  
Marcus Stoinis Comment on T20 World Cup Pitches
T20 वर्ल्ड कप की पिचों पर बोले मार्कस स्टॉयनिस | Image: AP

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) ने गुरुवार को कहा कि कम स्कोर और धीमी पिचें मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की थीम लगती है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा विकेट बेहतर होते जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ओमान को 39 रनों से हराया। टीम ने टूर्नामेंट के मानकों के हिसाब से 5 विकेट पर 164 रन का अपेक्षाकृत बेहतर स्कोर बनाया था, जिसमें स्टॉयनिस ने 36 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली और 3 विकेट भी चटकाए, जिसके लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया।

स्लो पिच पर क्या बोले स्टॉयनिस?

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए स्टॉयनिस से पूछा गया कि क्या टूर्नामेंट में कम स्कोर ने उन्हें चौंकाया, जो पिछले महीने IPL के दौरान फैंस की ओर से देखे गए नियमित रूप से 200 रन से ज्यादा के स्कोर से बहुत अलग है। उन्होंने कहा- 

Advertisement

हां, मुझे लगता है कि अब तक के मैचों को देखने से मुझे कोई झटका नहीं लगा, ऐसा लगता है कि ये टूर्नामेंट की थीम होने जा रही है, लेकिन इसे बाहर से देखना एक अलग बात है और फिर मैदान पर खुद को ढालना दूसरी बात है।

असमान उछाल बना मुसीबत

टूर्नामेंट के अमेरिकी चरण की पहले से ही नासाउ काउंटी मैदान की पिच के असमान उछाल के लिए आलोचना हो रही है, जहां बुधवार को भारत और आयरलैंड के बीच कम स्कोर वाला मैच खेला गया था। पिचों पर असमान उछाल बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन गया है। 

Advertisement

आयरलैंड की टीम 96 रन पर आउट हो गई और असमान उछाल के कारण भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चोट भी लगी। 34 वर्षीय स्टॉयनिस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए पिचें बेहतर होती जाएंगी।

स्टॉयनिस ने माना, बल्लेबाजी करना मुश्किल 

मार्कस स्टॉयनिस ने कहा- 

हां, यह थोड़ा मुश्किल है, दूसरी पारी में गेंद थोड़ी रुककर आती है और स्पिनर की गेंद भी कभी-कभी रुककर आती है और गेंद नीची भी रहती है। जब मैंने ग्लेन मैक्सवेल को खेला तो एक या दो गेंदें शायद विकेट से रुककर आईं और स्पिन हो गईं, इसलिए ये अब भी थोड़ा मुश्किल है, लेकिन पिछले मैच की तुलना में ये बेहतर है। आज ये बेहतर विकेट है। मुझे उम्मीद है कि हम इस विकेट पर जितने अधिक मैच खेलेंगे, विकेट उतने ही बेहतर होंगे।

IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने वाले स्टॉयनिस ने कहा कि IPL में लगातार खेलने के कारण वो पिछले कुछ सालों में बेहतर खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कहा- 

मुझे लगता है कि मैं पिछले 10 सालों से IPL खेल रहा हूं, इसलिए IPL के अंत में हमेशा ऐसा लगता है कि आप बेहतर खिलाड़ी हैं।

ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ होगा, जो 8 जून को बारबाडोज में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- अमेरिका में T20 WC करवाकर पछता रहा ICC! NY की पिच की हो रही थू-थू, BCCI के पूर्व क्यूरेटर भी नाराज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 June 2024 at 22:04 IST