अपडेटेड 16 June 2024 at 09:49 IST

AUS vs SCO: ऑस्ट्रेलिया ने किया इंग्लैंड पर एहसान, स्कॉटलैंड को हराकर सुपर-8 में दिलाई एंट्री

Australia vs Scotland: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराकर इंग्लैंड पर बड़ा एहसान किया है।

Follow : Google News Icon  
australia beat scotland as england qualifies in super 8
ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराया | Image: @BasitSubhani/x

Australia vs Scotland: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराकर इंग्लैंड पर बड़ा एहसान किया है। ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सुपर-8 में क्वालीफाई कर गई। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 180 रन खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

हेड ने 49 गेंदों पर 69 रन बनाए, वहीं स्टोइनिस ने 29 गेंदों पर 59 रन की विस्फोटक पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में इस लक्ष्य का पीछा कर लिया। टी20 वर्ल्ड कप में ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार 7वीं जीत है जिसमें से 3 जीत 2022 में मिली थी और इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैच कंगारुओं के नाम रहे हैं। 

सुपर-8 में पहुंचा इंग्लैंड

स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत से सबसे ज्यादा राहत की सांस इंग्लैंड को मिली है। जोस बटलर की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने का डर सता रहा था। शनिवार देर रात उन्होंने नामीबिया को हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था, हालांकि उनकी किस्मत का फैसला ऑस्ट्रेलिया को करना था। अगर स्कॉटलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल होती तो डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सुपर-8 से पहले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाती।

बता दें कि इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंचने वाली 7वीं टीम बन गई है। इससे पहले साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और अमेरिका ने सुपर-8 में अपनी सीट कन्फर्म की थी। वहीं, 2009 की विजेता पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज के बाद ही समाप्त हो गया।  

Advertisement

इसे भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में रचा गया इतिहास, इस बल्लेबाज को अपनी ही टीम ने दी 'सजा', कर दिया Retired Out



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 June 2024 at 09:23 IST