अपडेटेड 25 June 2024 at 17:11 IST
गजब 'ड्रामेबाज' है AFG का ये खिलाड़ी, कोच ने किया इशारा तो हुए चोटिल, फैंस बोले- ऑस्कर मिलना चाहिए
BAN के खिलाफ गुलबदीन नईब ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी। अपने कोच के इशारे पर वह बीच मैदान पर अचानक से गिर पड़े जिसे देखकर फैंस भी खुद को रोक नहीं पाए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Gulbadin Naib Acting: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को DLS मेथड के जरिए 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ऐसा पहली बार हुआ है कि अफगानिस्तान की टीम किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हो।
इस मैच के दौरान अफगानिस्तान के प्लेयर गुलबदीन नईब ने खूब सुर्खियां बटोरी। गुलबदीन नईब पारी के 12वें ओवर के दौरान फील्डिंग करते हुए अचानक से मैदान पर गिर पड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस नईब की इस हरकत को देखकर ऑस्कर की मांग कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
अचानक से मैदान में गिर पड़े गुलबदीन
बांग्लादेश के खिलाफ 25 जून को खेले गए मैच में स्लिप में फील्डिंग कर रहे गुलबदीन नईब अचानक से मैदान पर गिर गए। उन्हें मैदान पर गिरता देख हर कोई हैरान रह गया। ऐसा लगा, जैसे उन्हें असहनीय दर्द हो रहा था। इसके बाद नवीन उल हक और सपोर्ट स्टाफ की मदद से वह ग्राउंड से बाहर चले गए। उनकी जगह सब्स्टीट्यूट के तौर पर नजीबुल्लाह जादरान फील्डिंग करने के लिए आए।
जैसे ही गुलबदीन नईब ग्राउंड से बाहर गए। बारिश आ गई और बारिश की वजह से मैच को एक ओवर कम कर दिया गया। फिर बांग्लादेश की टीम को जीतने के लिए 19 ओवर में 114 रनों का टारगेट मिला। लेकिन गुलबदीन के ग्राउंड से बाहर जाने की वजह से कप्तान राशिद खान खुश नहीं दिखाई दिए। खास बात ये रही है कि फिर 13वें ओवर में ही गुलबदीन नईब ग्राउंड पर वापस आ गए और उन्होंने 15वां ओवर भी किया। इस ओवर में उन्होंने तंजीम हसन का विकेट हासिल किया। इससे उनकी चोट पर सभी ने सवाल उठाए।
Advertisement
गुलबदीन के गिरने से पहले कोच ट्रॉट को अपने प्लेयर्स को खेल की गति धीमी करने का इशारा करते हुए देखा गया, क्योंकि बारिश के कारण उस वक्त उनकी टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से आगे चल रही थी। ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच रद्द भी होता तो अफगानिस्तान की टीम 2 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच जाती।
मैच में मिली जीत के बाद नवीन उल हक के साथ गुलबदीन नईब को दौड़ते हुए देखा गया। उन्हें दौड़ते हुए देख फैंस सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स करने लगे कि उन्होंने क्या शानदार एक्टिंग की थी। इतना ही नहीं, अफगानी कप्तान राशिद खान ने भी मैच के बाद कहा कि गुलबदीन को कुछ ऐंठन हैं, उम्मीद हैं वह जल्द ठीक हो जाएंगे। इस दौरान राशिद खान भी मुस्कुराते हुए नजर आए।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 June 2024 at 17:11 IST