पब्लिश्ड 12:39 IST, June 14th 2024
11 ओवर और 12 विकेट... अफगानिस्तान का ये गेंदबाज मचा रहा कोहराम, भारत के लिए बनेगा सबसे बड़ा खतरा!
ICC टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का शानदार सफर जारी है। अफगान ने पापुआ न्यू गिनी को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली।
T20 Word Cup 2024: ICC टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का शानदार सफर जारी है। शुक्रवार को अफगान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली। राशिद खान की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में दमदार प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान की टीम में वैसे तो एक से बढ़कर एक धाकड़ गेंदबाज हैं, लेकिन एक गेंदबाज ऐसा है जिसने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सनसनी मचा दी है।
जब बात अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजों की होती है तो जुबां पर स्पिनरों का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस टूर्नामेंट में राशिद, मुजीब और नबी से ज्यादा खतरनाक कोई और गेंदबाज साबित हो रहा है। अफगान के तेज गेंदबाज फजलक फारुकी टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो रहे हैं।
अफगान का ये गेंदबाज बहुत खतरनाक
टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने अभी तक तीन मैच जीते हैं और इन सभी मुकाबलों में पेसर फजलक फारुकी का अहम योगदान रहा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक हुए 3 मैचों में 11.2 ओवर डाले हैं और 12 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 3.50 का रहा है। फारुकी फिलहाल टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया हैं जिन्होंने 8 विकेट लिए हैं और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा हैं जिन्होंने 3 मैचों में 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
भारत के लिए खतरा साबित होंगे फारुकी?
सुपर-8 में पहुंच चुकी अफगानिस्तान टीम 20 जून को भारत का सामना करेगी। इस मैच में तेज गेंदबाज फजलक फारुकी पर सबकी नजर रहेगी क्योंकि बाएं हाथ के पेसर्स के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। अफगानी गेंदबाज जिस फॉर्म में है उसको देखते हुए हुए स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
शानदार फॉर्म में अफगानिस्तान
अफगानिस्तान टीम की बात करें तो ग्रुप स्टेज में उन्होंने अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों मुकाबलों में विरोधी टीम को 100 का आंकड़ा भी क्रॉस नहीं करने दिया है। युगांडा को पहले मैच में अफगान ने 55 रनों पर ढेर किया। इसके बाद न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को 75 रन पर ऑलआउट कर बड़ा उलटफेर किया। गुरुवार को अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 95 रन पर समेत दिया।
अपडेटेड 12:39 IST, June 14th 2024