अपडेटेड 26 June 2024 at 17:54 IST

AFG बनाम BAN मैच देख क्यों हंसते-हंसते रोने लगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्श? वजह ही कुछ ऐसी है

गुलबदीन नईब बीच मैदान पर चोट का बहाना बनाकर अचानक से गिर पड़े। लेकिन उसके बाद उन्होंने गेंदबाजी भी की और टीम की जीत के बाद से सबसे तेज दौड़ते भी दिखाई दिए।

Follow : Google News Icon  
Mitchell Marsh
Mitchell Marsh | Image: X

AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 का अहम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी गुलबदीन नईब ने कुछ ऐसा किया जिसको देखकर हर किसी को हंसी आ गई।

गुलबदीन नईब बीच मैदान पर चोट का बहाना बनाकर अचानक से गिर पड़े। लेकिन उसके बाद उन्होंने गेंदबाजी भी की और टीम की जीत के बाद से सबसे तेज दौड़ते भी दिखाई दिए। गुलबदीन के इस नाटक पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श का रिएक्शन आया है। मार्श ने कहा कि मैं लगभग हंसते-हंसते रोने लगा था।

क्या बोले कंगारू कप्तान?

मार्श ने गुलबदीन के बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान ऐंठन की नाटकीय शिकायत के मजाकिया पक्ष को देखा। उन्होंने इसे क्रिकेट के मैदान पर अब तक देखी गई ‘सबसे मजाकिया चीजों में से एक’ करार दिया। स्लिप में फील्डिंग कर रहे गुलबदीन 12वें ओवर में अपनी जांघों को पकड़ते हुए पीठ के बल गिर पड़े। ठीक उसी समय अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने खेल को धीमा करने का संकेत दिया था क्योंकि बारिश आने वाली थी और अफगानिस्तान करो या मरो के सुपर-8 मुकाबले में आगे चल रहा था।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने कहा की जब गुलबदीन नईब गिरे तो मैं हंसते-हंसते लगभग रोने लगा था। इस से मैच में कोई फर्क नहीं पड़ा जिसकी वजह से हम इस पर हंस सकते है। ये काफी मजेदार था और ऐसा क्रिकेट में देखने को नहीं मिलता है।

Advertisement

अफगानिस्तान की जीत से बाहर हुई बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया

अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप से बाहर होना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश 8 रन से DLS मेथड से जरिए हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

ये भी पढ़ें- मैदान पर ड्रामा करना गुलबदीन पर पड़ेगा भारी! बैन होने का खतरा | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 17:54 IST