अपडेटेड 15 June 2024 at 20:02 IST
T20 World Cup: 'दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकता है USA', आरोन जोन्स का बड़ा बयान
अमेरिका के स्टार बल्लेबाज आरोन जोन्स ने टीम के मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने किसी को भी हराने का दावा किया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2024: पहली बार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने वाले अमेरिका (USA) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। अमेरिका पहली ही बार में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-8 में पहुंच गया है। टीम के इस प्रदर्शन को लेकर उप कप्तान आरोन जोन्स काफी खुश और कॉन्फिडेंट हैं।
अमेरिका के उप कप्तान आरोन जोन्स ने कहा कि अगर उनकी टीम उचित तरीके से और अपनी क्षमता के अनुसार क्रिकेट खेलती है तो वो दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है। अमेरिका ने आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद टी20 विश्व कप के सुपर 8 में जगह बनाई। पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे अमेरिका ने ग्रुप ए में कनाडा को सात विकेट से और पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था।
अमेरिका के प्रदर्शन पर क्या बोले जोन्स?
जोन्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
Advertisement
निश्चित तौर पर हम सुपर 8 की चुनौती को लेकर उत्साहित हैं। पिछले दो हफ्तों में हमने दिखाया कि हम प्रतिस्पर्धा पेश कर सकते हैं और ICC के कुछ पूर्णकालिक सदस्य देशों को हरा सकते हैं।
सुपर-8 में अमेरिका की चुनौती
बता दें कि सुपर-8 में अमेरिका का सामना साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और संभवत: इंग्लैंड से होगा और जोन्स ने कहा कि उनकी टीम इन बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा-
Advertisement
ईमानदारी से कहूं तो ज्यादातर लोगों ने अमेरिकी क्रिकेट पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया। शायद पूरी दुनिया को इससे पहले पता ही नहीं था कि हमारे पास कितनी प्रतिभा है और हमारे खिलाड़ी कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ये हमारे लिए थोड़ा फायदेमंद रहा, लेकिन निश्चित तौर पर अगर हम उचित क्रिकेट खेलते हैं और ये विश्वास रखते हैं कि हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं तो हम ऐसा कर सकते हैं।
2026 T20 WC में क्वालीफाई करने पर जोन्स का बयान
अमेरिका ने सुपर 8 में जगह बनाकर 2026 में होने वाले T20 विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। जोन्स ने कहा-
यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। पिछले दो सालों से हम विश्व कप में खेलने, पूर्णकालिक सदस्य देशों के खिलाफ अधिक मैच खेलने और इसी तरह के विषयों पर बात कर रहे थे। हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया और सुपर 8 में प्रवेश करना शानदार है। हमने 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है और यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। यह हमारे लिए ही नहीं अमेरिका के फैंस और नई पीढ़ी के लिए भी अच्छी खबर है।
बता दें कि अमेरिका ने 2024 T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में 2 मैच जीते, जबकि एक हारा। उसका एक मैच बारिश की भेंट भी चढ़ा।
ये भी पढ़ें- रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, Paris Olympics में मिलेगी एंट्री; लेकिन…
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 15 June 2024 at 20:01 IST