अपडेटेड 3 May 2024 at 20:10 IST

T20 World Cup 2024 में फिर होंगे वो अंपायर जो तोड़ते हैं भारतीयों का दिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम के अनाउंसमेंट के बाद अब टूर्नामेंट के अंपायर और मैच रेफरी की भी घोषणा हो गई है।

Follow : Google News Icon  
T20 World Cup 2024 Umpire and Referee List
T20 World Cup 2024 Umpire and Referee List | Image: X/ ICC

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम के अनाउंसमेंट के बाद अब टूर्नामेंट के  अंपायर और मैच रेफरी की भी घोषणा हो गई है।

अंपायर और मैच रेफरी की लिस्ट में कुछ ऐसे में अंपायर और रेफरी हैं जो पहले कई बार भारतीय क्रिकेट फैंस और क्रिकेटर्स का दिल तोड़ चुके हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से अंपायरों और रेफरी को मिली है जगह?

भारत के दो अंपायरों को मिली जगह 

आईसीसी की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर जारी की गई मैच ऑफीशियल्स की लिस्ट में साल 2022 में खेले गए पिछले इवेंट के फाइनल मुकाबले में अंपायर्स की भूमिका निभाने वाले कुमार धर्मसेना, क्रिस गेफेनी और पॉल रिफिल को इस बार भी जगह मिली है। वहीं मैच रेफरी की लिस्ट में सबसे अनुभवी रंजन मदुगले भी शामिल है जिनको सभी फॉर्मेट में इस भूमिका में अब तक देखा गया है। इस लिस्ट में जैफ क्रो का भी नाम शामिल है, जिनको अब तक सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में रेफरी की भूमिका निभाने का अनुभव हासिल है। क्रो ने 175 टी20 मैचों में इस जिम्मेदारी को निभाया है। मैच ऑफीशियल्स की लिस्ट में भारत से 2 अंपायर्स को चुना गया है, जिसमें जयारमन मदनागोपाल और नितिन मेनन का नाम शामिल है। वहीं मैच रेफरी की लिस्ट में पूर्व भारतीय खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ का नाम शामिल है।

यहां पर देखिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच अंपायर्स की पूरी लिस्ट:

क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गेफेनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टोक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अलाउहद्दीन पालेकेर, रिचर्ड इलिंगवर्थ, जयारमन मदनागोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रिफिल, लैंगटोन रुसेरे, शाहिद साईकट, रोडनी टकर, एलेक्स वॉर्फ, जोएल विल्सन, आसिफ याकूब।

Advertisement

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच रेफरी की लिस्ट:

डेविड बून, जैफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्ड्सन, जवागल श्रीनाथ।

यह भी पढ़ें- 'मैं अकेले काफी हूं...' सानिया मिर्जा ने किसको दिया करारा जवाब? दिल जीत रहा ये वीडियो - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 May 2024 at 20:10 IST