अपडेटेड 17 April 2024 at 17:26 IST
देखते रह जाएंगे पंत, सैमसन और ईशान, T20 वर्ल्ड कप में बाजी मार लेंगे कार्तिक? आंकड़े झूठ नहीं बोलते
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन के बीच रेस होगी लेकिन इस रेस से इतर एक खिलाड़ी है जो इन सभी को मात देगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद से टीम इंडिया के सामने अगली और बड़ी चुनौती टी20 वर्ल्ड कप के रूप में खड़ी है। टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून से होने वाला है। उससे पहले सारे खिलाड़ियों के सामने एक सुनहरा मौका है कि वे अपने आप को आईपीएल 2024 में सिद्ध कर सकें।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन के बीच रेस होगी लेकिन इस रेस से इतर एक खिलाड़ी है जो इन सभी को मात देगा। ऐसा हम हवा में नही बोल रहे। आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड इन खिलाड़ियों की रेस में उन्हें सबसे आगे कर देती है। जानें क्या बोलते हैं दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड-
आईपीएल में कैसा है दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड
सबसे पहले नजर डालते हैं, दिनेश कार्तिक के अब तक के आईपीएल करियर पर। कार्तिक अब तक आईपीएल में बहुत सारी टीमों के लिए खेल चुके हैं। इसमें मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसी टीमें शामिल हैं। केकेआर के तो वे कप्तान भी रहे हैं। हालांकि इस वक्त के आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। उनके करियर की बात की जाए तो कार्तिक ने आईपीएल में अब तक 249 मुकाबले खेले हैं और इसमें उनके नाम 4742 रन दर्ज हैं। आईपीएल में उनका औसत 26.64 का है, वहीं वे 134.98 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में कार्तिक ने 22 अर्धशतक लगाने का काम किया है।
टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में कैसा है दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड
दिनेश कार्तिक का टी20 करियर औसत ही रहा है। उन्होंने टी20 में भारत के लिए अब तक 60 मुकाबले ही खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 686 रन आए हैं। यहां उनका औसत 26.38 का रहा है, वहीं वे यहां पर 142.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम केवल एक अर्धशतक ही है। यानी चाहे बात आईपीएल की करें या फिर टी20 इंटरनेशनल की उनका औसत करीब करीब एक ही जैसा है। भारत के लिए खेलते हुए दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट बढ़ जाता है।
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक ने साल 2022 का विश्व कप भारत के लिए खेला था, इसके बाद से वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अब तक टी20 विश्व कप में 10 मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम केवल 71 रन ही हैं। यहां उनका औसत 8.87 का हो जाता है और वे 97.26 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। कार्तिक ने भारत के लिए 2007, 2010 और 2022 का वर्ल्ड कप खेला है। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 10 ही चौके आए हैं। वहीं आईपीएल में अपने छक्कों से वाहवाही लूट रहे कार्तिक के नाम टी20 विश्व कप में एक भी छक्का नहीं लगा सके हैं।
यह भी पढ़ें- बेइज्जती भूलकर वापसी करेंगे सुनील नारायण? T20 वर्ल्ड कप से पहले गिड़गिड़ाया वेस्टइंडीज का कप्तान
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 April 2024 at 17:26 IST