अपडेटेड 5 January 2024 at 18:38 IST

T20 World Cup 2024: बदले की आग में जल रहा पाकिस्तान, भारत से कब होगी महाजंग?

T20 World Cup 2024 में कब होगी भारत पाकिस्तान की महाभिड़ंत? जानिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल।

Follow : Google News Icon  
IND vs PAK in t20 World Cup 2024
IND vs PAK in t20 World Cup 2024 | Image: AP

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले 4 जून से खेले जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी आज यानी 5 जनवरी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर सकती है। एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हर मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए हर फैन बेताब रहता है। ऐसे में फैंस ये बात जानने के लिए बेचैन होंगे कि भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कब, कहां और किस मैदान पर होगी।

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जल्द होगा जारी
  • कब हो सकता है भारत पाकिस्तान का मुकाबला
  • क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे विराट और रोहित

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाएगा। जून से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया क पहला मैच आयरलैंड से 5 जून को होगा, जबकि टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। ये महामुकाबला 9 जून को हो सकता है।

बारबाडोस में हो सकता है फाइनल

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल बारबाडोस में होने की संभावना है। अगर भारत सुपर 8 चरण के लिए क्वालिफाई करता है, तो उनका पहला मैच 20 जून को बारबाडोस में होगा। उम्मीद है कि भारतीय टीम अपने सभी सुपर 8 मैच वेस्टइंडीज में खेलेगी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप खेलने के इच्छुक हैं

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा बनने के इच्छुक हैं। रोहित-कोहली दोनों ने नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से भारत के लिए सबसे छोटे प्रारूप में नहीं खेला है।

Advertisement

भारत के ग्रुप में पाकिस्तान सहित ये टीमें शामिल

सूत्रों की मानें तो भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने सारे मुकाबले यूएसए में और सुपर 8 मैच वेस्ट इंडीज में खेल सकती है। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, USA और कनाडा भी शामिल हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें भाग लेने वाली हैं। वेस्टइंडीज, यूएसए, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली। बाकी आठ टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफायर्स के जरिए हुआ। वहीं आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा ने क्वालिफायर्स के जरिए अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह बनाई।

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs SA: केएल राहुल ने बताई भारत की पहले टेस्ट में हार की वजह, दूसरे टेस्ट में क्या किया बदलाव?


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 January 2024 at 18:38 IST