Published 16:02 IST, October 13th 2024
T20 WC: सिर्फ AUS को हराने से नहीं होगा काम! सेमीफाइनल में एंट्री के लिए इतने रनों से जीत जरूरी
IND W vs AUS W: सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया को आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न सिर्फ जीत हासिल करनी होगी बल्कि बड़े अंतर से कंगारूओं को हराना होगा।
Women's T20 World Cup , IND W vs AUS W: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जैसे-जैसे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे ये टूर्नामेंट और रोमांचक होता जा रहा है। ग्रुप एक जिसमें टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका है, इस ग्रुप से श्रीलंका की टीम बाहर हो चुकी है।
सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया को आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को न सिर्फ जीत हासिल करनी है बल्कि ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराना होगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि अगर भारत को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो कितने रनों से या विकेट से ऑस्ट्रेलिया को मात देनी होगी? सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए क्या होगा टीम इंडिया का समीकरण?
टीम इंडिया के ग्रुप से श्रीलंका का सफर हो चुका है खत्म
टीम इंडिया के ग्रुप यानी ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें थी। श्रीलंका की टीम पहले ही इस मुकाबले से बाहर हो चुकी है। पॉइंट टेबल पर पाकिस्तान टीम की स्थिति भी कुछ खास नहीं है। पाकिस्तान महिला टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ है। पाकिस्तान की इस मुकाबले में हार के साथ ही उनका सफर टी20 वर्ल्ड कप से खत्म हो जाएगा।
कितने रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराने पर सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म?
यानी सेमीफाइनल की रेस में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम हैं। तीनों ही टीमें के अभी एक-एक मैच बचे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया आज यानी 13 अक्टूबर को शारजाह में शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट चाहिए तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 61 रन से ज्यादा के अंतर से हराना होगा। इससे वे नेट रन रेट के मामले में काफी आगे चली जाएंगी। साथ ही साथ भारत सीधा सेमीफानल में चला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले पर रहना होगा निर्भर
हालांकि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 60 रन या उससे कम के मैच हराती है तो भारत के लिए सेमीफाइनल की आस खत्म नहीं हो जाएगी। बस टीम को दुआ करनी होगा कि सोमवार, 14 अक्टूबर वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला टीम पाकिस्तान को छोटे अंतर से हराए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और भारत का आमना-सामना 34 बार हुआ है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया पर काफी हावी रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 25 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं भारतीय टीम सिर्फ 7 बार जीत हासिल कर पाई है। दोनों टीमों के बाच एक मैच टाई भी रहा है और एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। टीम इंडिया ने 7 में से 2 मुकाबले 2018 और 2020 के टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में जीते थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के ये आंकड़े काफी भयावह है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो की स्थिति होगी।
Updated 16:02 IST, October 13th 2024