अपडेटेड 28 December 2023 at 12:29 IST
T20 WC में भारत नहीं इस देश को जीतते देखना चाहते हैं युवराज, गंभीर ने पाकिस्तान को लगाई फटकार
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के विनर को लेकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी राय रखी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाएगा। आईपीएल 2024 के बागद से खिलाड़ियों के सामने टी20 वर्ल्ड कप जैसी बड़ी चुनौती सामने होगी। इसी के साथ खिलाड़ी आईपीएल के जरिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी भी कर लेंगे। वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया वर्ल्ड कप नही जीत पाई ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप हर हाल में जीते। टी20 वर्ल्ड कप के विनर को लेकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी राय रखी है।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल में मिली हार
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर सारी टीमों ने शुरु की तैयारी
- युवराज और गंभीर ने बताया किस टीम को वर्ल्ड कप 2024 का विनर बनता देखना चाहते हैं?
युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2024 को लेकर प्रीडिक्ट करते हुए थम्स अप फैन पल्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,” मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका यह टूर्नामेंट जीत जाएगा। उन्होंने आज तक वाइट बॉल टूर्नामेंट नहीं जीता है और मैंने उन्हें 50 ओवर वर्ल्ड कप में अच्छा करते देखा। पाकिस्तान को देखा जाए तो वो भी काफी खतरनाक साबित हो सकती है।”
गौतम गंभीर भी इस पैनल का हिस्सा थे। उनसे जब पूछा गया कि विश्व कप 2024 में भारत के लिए कौन खतरनाक साबित होंगे तो गंभीर ने कहा,” अफगानिस्तान की टीम वहां की परिस्थिति में उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी भारत के लिए खतरा बन सकती है। क्योंकि उनके पास इंपैक्ट प्लेयर्स हैं। इंग्लैंड भी जिसका टी20 क्रिकेट खेलने का तरीका ही अलग है।”
गंभीर ने लगाई पाकिस्तान को फटकार
इसके बाद से गंभीर ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि,
Advertisement
‘वर्ल्ड कप 2023 में मैने पाकिस्तान की फील्डिंग देखी और मेरा शायद ये कहना गलत नही होगा कि पाकिस्तान की फील्डिंग सबसे खराब रही। अगर पाकिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप की लड़ाई में बने रहना है तो उन्हें अपने क्रिकेट पर काम करने की बहुत जरुरत है। भारत पिछले कुछ दिनों में लगभग हर टूर्नामेंट के फाइनल या सेमीफाइनल में तो गया ही है। मुझे नही लगता पाकिस्तान भारत के कही आस-पास भी था। वर्ल्ड कप 2023 में हम बस चैंपियन बनने से एक कदम पीछे रह गए और उम्मीद है इस बार उस एक कदम की भी दूरी नही होगी।’
बता दें कि वर्ल्ड कप 2024 टी20 विश्व कप का 9वां एडिशन होगा। इसकी मेजबानी 4 जून से 30 जून 2024 तक वेस्टइंडीज और अमेरिका द्वारा की जानी है। पिछले टी20 विश्व कप का खिताब इंग्लैंड ने जीता था। पहली बार कनाडा , युगांडा और संयुक्त राज्य अमेरिका ने टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। ये तीनों टीमें साल 2024 में विश्व कप खेलती दिखेंगी। कुल 20 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
यह भी पढ़ें- ICC Ranking: शुभमन ने 2023 में बनाए सबसे ज्यादा रन, फिर बाबर कैसे नंबर-1? इस नियम का उठा रहे फायदा
Advertisement
.
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 December 2023 at 12:22 IST