sb.scorecardresearch

Published 19:24 IST, October 6th 2024

'गाबा से वापस ही नहीं आ पा रहा...',सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी को किया ट्रोल; वीडियो हुआ Viral

दरअसल इसके पीछे की वजह ये है कि भारतीय टीम ने गाबा टेस्ट में जब मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराया था तब इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
suryakumar yadav did bowling first time in t20 international
सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी को किया ट्रोल; वीडियो हुआ Viral | Image: BCCI

Suryakumar Yadav on Washington Sundar: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीजा का पहला मुकाबला थोड़ी देर में ग्वालियर में खेला जाएगा। इसके पहले टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम ने मेहमानों को 2-0 की करारी शिकस्त दी है, इससे मेजबान टीम के हौसले बुलंद हैं। वहीं इस मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक करते हुए दिखाई दिए। इसी दौरान सूर्य कुमार यादव ने मजाकिया लहजे में वाशिंगटन सुंदर सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के मजे लिए। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


सूर्यकुमार यादव इंजरी से उबरकर टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। दरअसल वो बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान जख्मी हो गए थे जिसकी वजह से वो दलीप ट्रॉफी के पहले दो राउंड में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके पहले सूर्य कुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। अब वो पूरी तरह से फिट हैं और नेट प्रैक्टिस पर खिलाड़ियों से जमकर हंसी ठिठोली करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में वो एक बार फिर से मैदान में वापसी कर रहे हैं।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सूर्य कुमार का ये वीडियो

सूर्य कुमार यादव ने नेट पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ियों से हंसी मजाक करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने टीम इंडिया के वाशिंगटन सुंदर की खिंचाई करते हुए कहा, 'ये तो गाबा से वापस ही नहीं आ पा रहा है।' BCCI ने अपने सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो खिलाड़ियों पर कमेंट करके मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।  

The Captain gets candid in Gwalior 😃

Suryakumar Yadav reacts to #TeamIndia batters in the nets, with a unique description for each 😎 #INDvBAN | @surya_14kumar | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/syjQsfyZcF

— BCCI (@BCCI) October 6, 2024


क्यों कहा गाबा से वापस नहीं आ पा रहा है?

टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर से मजाकिया लहजे में कहा कि वो गाबा से वापस ही नहीं आ पा रहा है। दरअसल इसके पीछे की वजह ये है कि भारतीय टीम ने गाबा टेस्ट में जब मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराया था तब वाशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में 67 रन बनाए थे और 3 विकेट लिए थे। वहीं दूसरी पारी में एक विकेट और उपयोगी 22 रनों की पारी खेली थी। इस टेस्ट में सुंदर ने अहम योगदान दिया था। हालांकि दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाने वाले ऋषभ पंत 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार झटक ले गए थे। इस टेस्ट को जीतने के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया था और इसमें वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।


अचानक से मिली टीम इंडिया में टी20 सीरीज के लिए जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पहले वाशिंगटन सुंदर का नाम नहीं शामिल था। इसके पहले ऑलराउंडर शिवम दुबे को सुंदर पर तरजीह दी गई थी लेकिन सीरीज के नजदीक आते ही शिवम दुबे इंजरी का शिकार हो गए जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज से बाहर बैठना पड़ा। ऐसे में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम जगह मिल गई और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिला। 

यह भी पढ़ेंः BREAKING: भारतीय महिला टीम ने लहराया तिरंगा

Updated 19:24 IST, October 6th 2024