अपडेटेड 4 March 2025 at 19:40 IST

सूर्यकुमार यादव ने वरुण चक्रवर्ती जमकर की तारीफ, कहा- वो हर चीज के हकदार; बताया क्या साबित हुआ मास्टरस्ट्रोक

सूर्य कुमार यादव ने कहा, 'वह मानसिक तौर पर थोड़ा मजबूत हुआ है। उसके चेहरे पर मुस्कान रहती है और मैदान पर जो भी परिस्थिति हो वह उसे सहजता से लेता है।'

Follow : Google News Icon  
Suryakumar Yadav and Varun
सूर्यकुमार यादव ने वरुण चक्रवर्ती जमकर की तारीफ, कहा- वो हर चीज के हकदार; बताया क्या साबित हुआ मास्टरस्ट्रोक | Image: PTI

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि अबूझ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से एक अलग खिलाड़ी की तरह दिखे है क्योंकि वह मानसिक रूप से मजबूत हो गए हैं और चेहरे पर मुस्कान के साथ खेलते हैं। चक्रवर्ती ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 रन देकर पांच विकेट लिये थे। भारत ने इस मैच को 44 रन से जीता था। सूर्यकुमार ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, 'वह 2021 में जिस तरह से टीम से बाहर हुआ और फिर उसने जिस तरह से वह वापसी की है उसमें दो अलग-अलग वरुण चक्रवर्ती की झलक दिखती है।'

सूर्य कुमार यादव ने कहा, 'वह मानसिक तौर पर थोड़ा मजबूत हुआ है। उसके चेहरे पर मुस्कान रहती है और मैदान पर जो भी परिस्थिति हो वह उसे सहजता से लेता है। किसी क्रिकेटर के नजरिए से बहुत अच्छी बात है।' चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में अंतिम 11 का हिस्सा नहीं थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका चयन मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। सूर्यकुमार ने कहा, 'मैं उनके लिए वाकई बहुत खुश हूं। वह जो कुछ भी कर रहे हैं और जो कुछ भी उनके साथ हो रहा है वह उस हर चीज के हकदार है।'

इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा, 'वह 2021 से वास्तव में कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी के बाद से मैंने उनसे कई बार बात की है।' सूर्यकुमार ने कहा कि मुंबई इंडियंस को आईपीएल में नेतृत्व संबंधी किसी भी दुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी टीम में सभी मौजूदा भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने कहा, 'जब हम वहां जाते है तो यह एक परिवार की तरह है, इसलिए हम इस बारे में नहीं सोचते कि हमारे पास तीन कप्तान हैं या हमारे पास चार कप्तान हैं। हम सोचते हैं कि हम एक टीम हैं।'

यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने मारा ऐसा तमाचा...',बाबर और रिजवान टीम से OUT

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 19:40 IST