Published 23:29 IST, October 7th 2024
गंभीर के तलवे नहीं चाटने चाहिए... कानपुर टेस्ट के बाद रोहित को क्रेडिट न दिए जाने पर भड़के गावस्कर
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बाद हर ओर गौतम गंभीर की तारीफें होने लगी। ये बात पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आई।
Sunil Gavaskar and Gautam Gambhir : टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के नए हेड कोच की कमान गौतम गंभीर को सौंप दी गई। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है और एक के बाद एक सीरीज जीत रही है। हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर तिरंगा लहरा दिया।
टीम इंडिया की चेन्नई और कानपुर टेस्ट में शानदार जीत के बाद से हर ओर गौतम गंभीर की ट्रेनिंग की तारीफें होने लगी। ये बात शायद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आई और उन्होंने लोगों को लताड़ लगा दी। गावस्कर ने लोगों को लताड़ लगाते हुए कह डाला कि उन्हें गंभीर के तलवे नहीं चाटने चाहिए।
सुनील गावस्कर ने लगाई फटकार
सुनील गावस्कर जिन्हें लिटिल मास्टर के नाम से भी जाना जाता है, स्पोर्ट्स स्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा कि टीम इंडिया की आक्रामक सोच के लिए रोहित शर्मा को क्रेडिट दिया जाना चाहिए. गौतम गंभीर को इसका श्रेय देना उच्च स्तर की तलवा चटाई है।
गावस्कर ने रोहित शर्मा की सराहना की
गावस्कर ने आगे कहा कि गंभीर को कोचिंग की जिम्मेदारी संभाले अभी सिर्फ दो महीने ही हुए हैं। उन्होंने खुद कभी मैक्कलम की स्टाइल में तेजी बैटिंग नहीं की। हां रोहित शर्मा ने जरूर इस अंदाज में बैटिंग की है और वे करते रहते हैं। वो अपने लिए नहीं टीम के लिए खेलते हैं। कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ साथी खिलाड़ियों ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी।
लिटिल मास्टर ने आईसीसी को भी दिया क्रेडिट
सुनील गावस्कर ने अपने कॉलम में आगे ये भी लिखा कि कानपुर टेस्ट में जीत के साथ ही टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी अंक मिले। टीम को पता था कि ये मैच जीतना उसके लिए कितना जरूरी है।
इसके साथ ही गावस्कर ने ये भी सवाल उठाया कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर ना होते तो क्या खिलाड़ी इसी सोच के साथ खेलते? गावस्कर के मुताबिक अगर ऐसा ना होता तो वो खुद के रिकॉर्ड्स के लिए खेलते। इसलिए गावस्कर ने आईसीसी को भी टेस्ट क्रिकेट में नई जान फूंकने के लिए क्रेडिट दिया।
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के मिशन पर टीम इंडिया
टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में विरोधी टीम को दोनों मैचों में करारी शिकस्त दी थी। टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
Updated 23:29 IST, October 7th 2024