अपडेटेड 12 June 2025 at 11:33 IST
WTC Final: लॉर्ड्स के 'सिकंदर' बने स्टीव स्मिथ, डॉन ब्रैडमैन को भी पछाड़ा, 99 साल पुराने रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे WTC फाइनल की पहली पारी में 51वां रन बनाते ही स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया। उन्होंने लॉर्ड्स का 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर साबित कर दिया कि मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में उनका कोई मुकाबला नहीं है।
- खेल समाचार
- 2 min read

WTC Final 2025: 'क्रिकेट के मक्का' यानी लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। WTC फाइनल में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने महज 67 रनों पर 4 विकेट खो दिए। हालांकि, इसके बाद टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला और 66 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे WTC फाइनल की पहली पारी में 51वां रन बनाते ही स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया। उन्होंने लॉर्ड्स का 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर साबित कर दिया कि मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में उनका कोई मुकाबला नहीं है। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर वॉरेन बार्डस्ले को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1909 से 1926 के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 5 टेस्ट की 7 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 575 रन बनाए थे।
स्टीव स्मिथ ने तोड़ा 99 साल पुराना रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ अब लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्टार खिलाड़ी ने इस मैदान पर अभी तक 591 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने लॉर्ड्स में 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।
स्टीव स्मिथ ने ब्रैडमैन को पछाड़ा
WTC 2025 फाइनल की पहली पारी में 66 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया। ब्रैडमैन ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 4 टेस्ट की 8 पारियों में 551 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 9 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स में 600 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
Advertisement
WTC Final 2025: लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच की बात करें तो स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की मदद से साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 212 रनों पर ऑलआउट कर दिया। रबाडा ने 5 विकेट चटकाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी पारी भी ताश के पत्तों की तरह ढहती दिखी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने महज 43 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। मिचेल स्टार्क ने अभी तक दो विकेट चटकाए हैं ।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 June 2025 at 11:33 IST