अपडेटेड 7 November 2024 at 20:58 IST

छठ की आस्था में डूबा में ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, दी बधाई तो लोग बोले- तुरंत भारत की नागरिकता दो

देशभर में आज छठ का त्योहार मनाया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया का एक दिग्गज क्रिकेटर भी छठ की आस्था में डूबा नजर आया है। उसने भारतवासियों को छठ की बधाई दी है।

Follow : Google News Icon  
star australian cricketer david warner post on chhath puja
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने दी छठ की बधाई | Image: X/Cricketaustralia

Australian Cricketer Wish Chhath to Indians: देश भर में इस वक्त धूमधाम से छठ ( Chhath ) का त्योहार मनाया जा हा है। आस्था के इस पर्व में हर जगह भक्तिमय माहौल है। बिहार (Bihar) से लेकर दिल्ली (Delhi) तक छठ पर्व ( Chhath Parv) की रौनक दिख रही है। भारतवासी तो छठ (Chhath) मना ही रहे हैं, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) का एक दिग्गज क्रिकेटर भी छठ (Chhath) की आस्था में डूबा नजर आया है।

ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के इस स्टार खिलाड़ी ने भारत (India) के लोगों को छठ की बधाई दी है, जिस पर लोग उन्हें तुरंत भारत की नागरिकता देने की डिमांड करने लगे हैं। ये खिलाड़ी कौन है, आइए बताते हैं। 

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी छठ की बधाई

दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) की, जिन्होंने हिंदुओं के पवित्र त्योहार छठ पर भारतवासियों को बधाई दी है। वॉर्नर (Warner) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए छठ की बधाई दी है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज वॉर्नर (Warner) ने पोस्ट में छठ का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 

Advertisement

भारत को छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

लोगों ने की नागरिकता देने की मांग 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार डेविड वॉर्नर (David Warner) का भारत के प्रति प्यार और लगाव किसी से छिपा नहीं है। वो आए दिन भारत या भारतीय संस्कृति को लेकर पोस्ट करते रहते हैं और सबका दिल जीत लेते हैं। छठ (Chhath) पर भारतवासियों को बधाई देने के अंदाज ने भी सबको प्रसन्न किया है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर (David Warner) को तुरंत भारत की नागरिकता दिए जाने की मांग होने लगी है। वॉर्नर (Warner) काफी सालों से IPL खेल रहे हैं, जिससे भारत के साथ उनका खास रिश्ता बन गया है। इतना ही नहीं उन्होंने भारत में एक्टिंग भी शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले उन्होंने दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ एड शूट किया था और एक्टिंग में भी जौहर दिखाया था। वॉर्नर (Warner) साउथ की ब्लॉकबास्टर फिल्म पुष्पा (Pushpa) के दीवाने हैं। वो कई बार लाइव मैच के दौरान मैदान पर पुष्पा (Pushpa) के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दिए हैं। 

ये भी पढ़ें- IND v PAK का लाहौर में होगा महामुकाबला? पाकिस्तान मीडिया ने लीक किया ICC Champions Trophy का शेड्यूल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 November 2024 at 20:39 IST