अपडेटेड 29 July 2024 at 18:22 IST
IPL में डेब्यू करेगा अमेरिका का ये धाकड़ खिलाड़ी! T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए बना था काल
IPL 2025 से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका के एक धाकड़ खिलाड़ी का IPL में डेब्यू हो सकता है। इस प्लेयर का 2024 T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रहा था।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2025: अमेरिका, दुनिया का सबसे ताकतवर देश, जिसने कुछ समय पहले ही वर्ल्ड क्रिकेट में कदम रखा और दुनिया हिला डाली। अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के मकसद से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए अमेरिका को सह मेजबान बनाया।
अमेरिका ने वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ मिलकर 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की मेजबानी की। अमेरिका (USA) में हुए वर्ल्ड कप मैचों से ICC को नुकसान हुआ, लेकिन अमेरिकी खिलाड़ियों को इसका जबरदस्त फायदा मिला है। होम ग्राउंड पर खेलते हुए अमेरिका (America) का वर्ल्ड कप (World Cup) में ड्रीम डेब्यू देखने को मिला, लेकिन अब एक अमेरिकी खिलाड़ी के IPL में डेब्यू करने की खबरें हैं।
ये खिलाड़ी कर सकता है IPL डेब्यू
2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में अमेरिका (America) ने एक टीम के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया और वाहवाही बटोरी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत जानदार रहा। इनमें सबसे ऊपर नाम है बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) का, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन बॉलिंग की। सौरभ (Saurabh) ने पाकिस्तान (Pakistan) जैसी टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और उसे पानी पिलाया। नेत्रवलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। यही नहीं नेत्रवलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच ड्रा होने पर सुपर ओवर में भी जबरदस्त गेंदबाजी की और टीम को मैच जिताया।
Advertisement
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो नेत्रवलकर ही हैं। 32 साल का ये खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर T20 वर्ल्ड कप के बाद से ही IPL कॉन्ट्रैक्ट का हकदार माना जा रहा है और वैसे भी सौरभ भारतीय हैं। वो भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं।
MLC चैंपियन बने नेत्रवलकर
Advertisement
बता दें कि सौरभ नेत्रवलकर मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2024 के चैंपियन बने हैं। उनकी टीम वॉशिंगटन फ्रीडम ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को हराकर MLC 2024 खिताब जीता है। दोनों टीमों के बीच रविवार, 28 जुलाई को MLC 2024 का खिताबी मुकाबला खेला गया, जिसमें वॉशिंगटन फ्रीडम ने 20 ओवर में 207 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स टीम 16 ओवर में महज 111 रन पर ही सिमट गई। आपको बता दें कि सौरभ नेत्रवलकर MLC 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 7 मैचों में 15 विकेट लिए। इतना ही नहीं नेत्रवलकर 2024 T20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के सबसे बेहतरीन और सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 6 मैचों में 6.63 की इकोनॉमी से 6 विकेट चटकाए थे।
नेत्रवलकर की स्विंग और मिश्रण करने वाली काबिलियत को देखते हुए लगता है कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें बड़ा खरीदार मिल सकता है। फ्रेंचाइजियां उन पर दांव लगा सकती हैं। चूंकि वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और टीमों को लेफ्ट आर्म पेसर्स की तलाश रहती है। खासकर वो जो चतुराई से गेंदबाजी करते हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 18:21 IST