sb.scorecardresearch

Published 14:35 IST, September 26th 2024

Sri Lanka Vs New Zealand: श्रीलंका की अच्छी शुरुआत, लंच तक एक विकेट के नुकसान पर 102 रन

दिनेश चंडीमल को तीसरे नंबर पर भेजा गया और उन्होंने टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित करते हुए श्रृंखला में अपना दूसरा अर्धशतक बनाया।

Follow: Google News Icon
  • share
Rachin Ravindra fight alone in galle as sri lanka beat new zealand
रचिन रविंद्र | Image: AP

श्रीलंका ने शुरुआती ओवर में सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका का विकेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां लंच तक एक विकेट पर 102 रन बनाए।

अमूमन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले दिनेश चंडीमल को तीसरे नंबर पर भेजा गया और उन्होंने टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित करते हुए श्रृंखला में अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। लंच के समय वह 99 गेंदों पर नौ चौके लगाकर 60 रन बनाकर खेल रहे थे।

चंडीमल ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर ली है। लंच के समय करुणारत्ने 40 रन पर खेल रहे थे। श्रीलंका पहला मैच 63 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।

इसे भी पढ़ें: पहले तकरार अब प्यार... विराट कोहली ने गौतम गंभीर को सरेआम किया KISS? वीडियो ने मचाई सनसनी, जानें सच

Updated 14:35 IST, September 26th 2024